Trending News: कभी-कभी लोगों से होने वाली छोटी सी भी गलती बहुत बड़ी साबित हो जाती है. जो अन्य लोगों भविष्य में सचेत रहने की सीख भी देती नजर आती है. अक्सर हमारे घरों में माता-पिता इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल नहीं होने पर उसे अनप्लग करने के साथ ही उसे बंद कर संभाल कर रख देते हैं. वहीं कुछ लोग इन्हें मामूली समझ लापरवाही बरतते नजर आते हैं. जो कभी-कभी बड़े हादसे में बदल जाता है.


दरअसल हाल ही में घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स की छोटी से गलती उस पर काफी भारी पड़ती दिखी है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में क्रिसमस से पहले 24 दिसंबर की शाम को एक महिला के घर में आग लग गई. जिस पर फायर सर्विस ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. इस हादसे में महिला की छोटी सी लापरवाही बहुत बड़ी साबित हो गई है.






कुत्ते की गलती से ऑन हुआ हेयर ड्रायर


बताया जा रहा है कि महिला ने इस्तेमाल के बाद अपना हेयर ड्रायर बेड पर ही छोड़ दिया था. उसके जाने के बाद पालतू कुत्ते में बेड पर काफी चहलकदमी की और उछलते हुए गलती से हेयर ड्रायर को ऑन कर दिया. अनप्लग नहीं होने के कारण हेयर ड्रायर ऑन होते ही गर्म हवा छोड़ने लगा. जिसके कारण बेड ने ज्यादा गर्म होने के बाद आग पकड़ ली और घर से धुएं का गुबार उठने लगा.


आग पर पाया गया काबू


फिलहाल आग पर काबू पाए जाने के बाद घर का हाल बेहाल नजर आया. महिला की एक छोटी से लापरवाही उस पर काफी भारी पड़ी है. वहीं फायर सर्विस ने इस घटना की तस्वीरें शेयर करने के साथ ही लोगों को सचेत रहने के साथ ही ऐसी गलतियां न करने की अपील की है. लोगों से अपील करते हुए कहा जा रहा है कि इलैक्ट्रॉनिक सामानों को इस्तेमाल के बाद संभालना सबसे ज्यादा जरूरी है.


यह भी पढ़ेंः Video: क्रिसमस पर आवारा कुत्तों के लिए सांता क्लॉज बना शख्स,