इंसानों के शरीर में बाल होते हैं, ये तो हम सब जानते हैं इसका कारण होता है हमारे शरीर का हार्मोंस. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी के जीभ पर बाल हों. शायद नहीं सुना होगा, लेकिन अमेरिका के रहने वाले एक शख्स के जीभ पर बाल हैं, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए हैं. अमेरिका में एक शख्स की जीभ अचानक काली पड़ने लगी और उस पर काले बाल उग आएं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस 50 साल के शख्स ने खुद अपनी इस बीमारी के बारे में बताया. 


डॉक्टर ने पूछा कि क्या इसकी वजह से कोई परेशानी तो नहीं होती तो शख्स ने बताया कि बालों के उगने के बाद किसी भी तरह का दर्द तो महसूस नहीं होता लेकिन इससे कई तरह की परेशानी हो रही है. जब डॉक्टर ने शख्स के जीभ की जांच की देखा कि जीभ में काले रंग के बालों के नीचे पीले रंग की परत भी मौजूद है. जीभ के बाहरी हिस्से में काले बाल उगे है जो बेहद ही अनोखा है. इसपर अनोखी बीमारी के बारे में छपे एक आर्टिकल में लिखा गया है कि जीभ पर एक मोटी काली परत पड़ गई.


वहीं जीभ के बीचों-बीच तथा पीछे की तरफ पीले रंग की परत थी. इस बीमारी को 'ब्लैक हेरी टंग सिंड्रोम' कहा जाता है. शख्स ने बताया कि तीन महीने पहले ही ये बीमारी हुई थी. जिससे उसके शरीर में बाएं तरफ कमजोरी आ गई थी. इसके बाद उन्होंने शुद्ध खाना और तरल पदार्थ खाना शुरू कर दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, जीभ पर मृत त्वचा कोशिकाओं के निर्माण की वजह से ऐसा हो सकता है. इसके अलावा ऐसी बीमारी एंटीबायोटिक दवाओं के दुष्प्रभाव, धूम्रपान अथवा नरम आहार खाने की वजह से भी हो सकती है. इस बीमारी का इलाज सही खाना खाने और मुंह साफ रखकर किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें -


नवजात बच्चे ने दिया पुष्पा वाला पोज, स्वैग देख फिदा हुई पब्लिक, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो


महिला ने कुत्ते के भूखे बच्चों को खिलाया खाना, डॉगी ने खास अंदाज में अदा किया शुक्रिया