Jawed Habib Spits Case: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी क्रिएटिविटी दिखाना उन पर भारी पड़ता दिख रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिख रहा है. जिसमें हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) को एक महिला के सिर पर थूकते देखा जा सकता है. जिसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. 


दरअसल राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) के वायरल वीडियो के सिलसिले में एक पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में  राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की ओर से हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) को नोटिस भेजा जाएगा.









बता दें कि हाल ही में 3 जनवरी को मुजफ्फरनगर में अपने एक कार्यक्रम के दौरान हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) को एक महिला के सिर पर थूकते देखा गया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) को बागपत बड़ौत की मधुबन कॉलोनी में रहने वाली पूजा गुप्ता के सिर पर थूकते हुए देखा गया था.


इसे भी पढ़ेंः
Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय
अपने कार्यक्रम के दौरान हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) ने पूजा गुप्ता को बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताते हुए उनके सिर पर थूक दिया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि उनके थूक में जान है. फिलहाल इस घटना के बाद पूजा ने पुलिस में शिकायत की है. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू सगंठन ने जावेद हबीब (Jawed Habib) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 



इसे भी पढ़ेंः
Jawed Habib VIDEO : वीडियो में महिला के सिर पर थूकते नजर आए जावेद हबीब, महिला ने पुलिस में दी शिकायत, पुलिस ने कहा दोषी मिले तो होगी कार्रवाई