Optical Illusion Trending News: अक्सर हमें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं. जो दिमाग को हिला कर रख देते हैं. अक्सर कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती हैं. जिन्हें देख यूजर्स अपना सिर खुजाने पर मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में एक छोटी बच्ची की ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है.
आमतौर पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें यूजर्स का दिमाग चकरा देती हैं. जिसे लंबे समय तक देखने के बाद भी ज्यादातर यूजर्स ऑप्टिकल इल्यूजन की पहेली को सुलझा पाने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में सभी को कन्फ्यूज कर रही ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में एक बच्ची का आधा शरीर नजर ही नहीं आ रहा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यूजर्स के सामने खड़ा हो रहा है कि बच्ची का आधा शरीर कहां गायब हो गया है.
तस्वीर में आधी नजर आई बच्ची
वायरल हो रही तस्वीर को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर इस गुत्थी को सुलझाने का चैलेंज दिया जा रहा है. फिलहाल इस तस्वीर को ट्विटर पर @TimKietzmann नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे शेयर करने के साथ पहले ही इस बात का दावा किया जा रहा है कि तस्वीर किसी प्रकार से फोटोशॉप या फिर एडिटेड नहीं है. जिसके बाद हर कोई अपने दिमाग के तार को हिला कर इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रहा है.
आखिर मिल ही गया जवाब
फिलहाल खबर लिखे जाने तक तस्वीर को 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक तो वहीं 14 सौ से ज्यादा यूजर्स ने रीट्वीट किया है. ऐसे में जहां कुछ यूजर्स तस्वीर की गुत्थी को सुलझाने में असफल हो रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इस तस्वीर के पीछे के रहस्य को सुलझा लिया है. कुछ यूजर्स के अनुसार बच्ची एक दीवार के पास खड़ी है, जो की जमीन पर बिछे हुए खड़ंजे से मिलती जुलती है. इसलिए उसमें फर्क कर पाना मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: बोरी फटने के कारण सड़क पर बिखर गई बुजुर्ग शख्स की दाल, पुलिस ने आकर की मदद