Used Cigratte Found In Burger King Food Packet: अमेरिका (America) में एक 14 साल की लड़की तब स्तंभ (Shocked) रह गई जब चिकन फ्राइज़ के बैग में आधी स्मोक्ड सिगरेट मिली जो उसने फास्ट फूड आउटलेट से ऑर्डर किया था.


LADbible की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की को चिकन फ्राइज़ के एक बैग में आधी स्मोक्ड सिगरेट (half smoked cigarette) मिली. ये लड़की, जिसका नाम ब्लेज़ है अपनी माँ, जेन होलिफ़िल्ड के साथ बर्गर किंग के एक आउटलेट में गई. वहां उसने चिकन फ्राइज़ और जैलापेनो पॉपर्स लिए जो वो अक्सर वहां से लेती थी. ऑर्डर पैक कराने के बाद दोनों गाड़ी से निकल गए और नाश्ता करने लगे. हालाँकि, जब उसकी मां खाना खा रही थी तब ब्लेज़ ने फ्राइज़ के बैग से एक अजीब गंध महसूस की. उसने अपनी माँ से कहा कि फ्राइज़ से सिगरेट की गंध आ रही है, लेकिन मां ने सोचा कि उसकी बेटी को ऐसे ही लग रहा होगा क्योंकि कभी कभी उसकी बेटी ऐसे नाटक किया करती थी.


पैकेट में मिली जली हुई सिगरेट


थोड़ी देर बाद जब दोनों ने लगभग आधा चिकन फ्राइज़ खा लिया तो ब्लेज़ को बैग में एक मेन्थॉल सिगरेट मिली जो आधी इस्तेमाल की हुई थी. उसकी मां होलीफिल्ड के अनुसार इस घिनौनी सिगरेट के मिलने के बाद उनकी बेटी बहुत परेशान और निराश हो गई क्योंकि बैग में एक आधी इस्तेमाल की हुई सिगरेट थी.


बर्गर किंग को दी जानकारी


इसके बाद होलीफिल्ड ने फास्ट फूड आउटलेट बर्गर किंग को फोन किया और वहां के स्टाफ को घटना के बारे में बताया. कथित तौर पर उसे उसके ऑर्डर के लिए धनवापसी की पेशकश की गई थी. ऐसे बेकार अनुभव के बाद होलीफिल्ड सदमे में हैं और शायद ही वो कभी उस रेस्तरां में भोजन करेगी या अपनी बेटी को ऐसा करने की अनुमति देगी.


बर्गर किंग को थमाया सबूत


होलीफिल्ड ने कहा कि उसने शिकायत के बाद सबूत के तौर पर फ्राइज़ और सिगरेट को जिपलॉक बैग में सुरक्षित रूप से रखा. फास्ट फूड आउटलेट में जाकर ये सबूत उनको दिखाते हुए, मां ने जोर देकर कहा कि वो कोई धनवापसी (Refund) नहीं चाहती है, बस चाहती है कि आउटलेट के स्टाफ यह स्वीकार करें कि उन्हें भोजन (Fast Food) में क्या मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद बर्गर किंग (Burger King) ने कहा है कि वो मामले की जांच करके आउटलेट पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Watch: मुंबई का ब्लैक चीज़ पिज़्ज़ा हुआ वायरल, यूजर्स ने पूछा- क्या ये सीमेंट है?


Watch: UK का एक कुत्ता बना 15 बत्तखों का पापा, देखिए कैसे