Watch: क्या आपने देखी है आधे पहिये वाली साइकिल? इंजीनियर ने कर डाला अजीबोगरीब क्रिएशन
Unique Bycycle: सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब साइकिल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप आधे पहिये वाली साइकिल को देखेंगे. सच में यह हैरान करने वाला है.
Half Wheel Bycycle Video: दुनिया चांद तक पहुंच गई है. तकनीक (Technology) तेजी से आग बढ़ रही है. विज्ञान (Science) नई ऊंचाइयों को छू रहा है और आए दिन हमारी जिंदगी क्रिएटिव होती जा रही है. नई तकनीकों से हम पूरी तरह से घिर चुके हैं. हालांकि, कई बार कुछ ऐसे क्रिएशन भी सामने आते हैं, जिसे देख आंखें फटी की फटी रह जाती है.
इन दिनों एक ऐसा ही अजीबोगरीब क्रिएशन देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक ऐसी साइकिल (Cycle) का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे. हमें पूरा यकीन है कि आपने ऐसी साइकिल अपनी जिंदगी में पहले नहीं देखी होगी. सच में यह कल्पना से परे है.
View this post on Instagram
इंजीनियर का खुराफाती दिमाग!
एक इंजीनियर (Engineer) ने अपने खुराफाती दिमाग की मदद से एक अजीबोगरीब क्रिएशन कर दिखाया है, जिसे देखने के बाद शायद आप भी इसके धांसू दिमाग की दाद दिए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो में एक आधे पहिये की साइकिल (Half Wheel Bycycle) चलती नजर आ रही है. साइकिल (Bicycle) को देखकर आप भी अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिर ये चल तो चल कैसे रही है.
दुनिया की सबसे अनोखी साइकिल
आप देख सकते हैं कि इस अनोखी साइकिल (Unique Bicycle) का आगे का पहिया तो सामान्य है, लेकिन पीछे के पहिये को आधा करके लगाया गया है, जिसे देखकर यकीनन आपको भी हैरानी होगी कि आखिर यह चल कैसे रही है. खास बात यह है कि पीछे के आधे पहिये से भी साइकिल अच्छी तरह से चलती नजर आ रही है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर theq_original नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो पर नेटिजन्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Trending: ट्रैफिक में बेवजह हॉर्न बजाने वालों से ऑटो ड्राइवर ने पूछा मजेदार सवाल, आप भी दीजिए जवाब
ये भी पढ़ें- Watch: मां ने मज़ाक में की बेटे की पिटाई, इंटरनेट पर वायरल हुआ पालतू कुत्ते का रिएक्शन