Jewellery Made of Dead Bodies Bones: हैलोवीन (Halloween 2021) का क्रेज पहले सिर्फ विदेशों में हुआ करता था. लेकिन, अब यह भारत में भी सेलिब्रेट होने लगा है. अमेरिका सहित कई देशों में इसे 30 अक्टूबर 2021 को मनाया गया है. इस दिन लोग डरावने कपड़े पहनकर और भुतहा गेटअप लेकर पार्टी करते हैं. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग कई तरह के आइडिया फॉलो करते हैं. इसी बीच ब्रिटेन (Britain) के बहुत चर्चित शो एंटीक रोड शो के लेटेस्ट एपिसोड में मरे हुए लोगों (Jewellery Of Dead) से बने गहने दिखाए गए. इस ज्वेलरी को देखकर लोग हैरान रह गए. शो में मुर्दो की हड्डियों (Dead Bodies Bones) से बनी कई चीजें मौजूद थी जैसे अंगूठी (Ring Made of Bones) आदि. बता दें कि कई लोग इन चीजों को अपने पूर्वजों की याद में स्टोर करके रखते हैं.


आपको बता दें कि इस शो को 31 अक्टूबर को ऑनएयर किया गया है जिसमें एक सड़क किनारे लोगों की डेड बॉडी से बने गहने बेचे जा रहे हैं. बता दें कि कई लोगों ने इस ज्वेलरी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. शो में दिखाया गया कि एक महिला में उन गहनों में से एक अंगूठी, एक ब्रेसलेट और एक ब्रोच खरीदा. यह सभी गहने डेड बॉडी से बने थे. खास बात यह है कि इन गहनों को लोग बड़ी खुशी के साथ खरीदते है और उन्हें पहनना भी पसंद करते हैं.


इन ज्वेलरी को मोतियों से सजाया भी जाता है. लोगों की स्पेशल डिमांड पर इसमें हीरे और गोल्ड का भी इस्तेमाल किया जाता है. कई एंटीक एक्सपर्ट्स का मानना है कि आजकल मार्केट में इन ज्वेलरी की डिमांड काफी बढ़ गई है. इन ज्वेलरी को मॉर्निंग ज्वेलरी (Mourning Jewellery) भी कहा जाता है. कई बार अपने पूर्वजों की याद में इसे बनवाते है और इस तरह उनकी निशानी अपने पास हमेशा के लिए स्टोर कर लेते हैं. इसका ट्रेंड समय के साथ बढ़ रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Real Diamond: बेशकीमती हीरे को सालों से नकली समझ रही थी महिला, कीमत सुनकर उड़ गए होश!


Viral Video of Spider: शख्स के मुंह से निकली विशालकाय मकड़ी, वीडियो देखकर डर जाएंगे आप!