Trending Video: आमतौर पर घर में पकाई जाने वाली रोटी कितनी बड़ी होती है? आप कहेंगे कि इतनी ही बड़ी जिसे तीन से चार बार खाने पर इंसान का पेट भर जाए. सही भी है, घरों में बनाई जाने वाली रोटीयां अक्सर लोग 4 से 5 खा लेते हैं और अपना पेट भर कर मुतमईन हो लेते हैं. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि सोशल मीडिया पर एक ऐसी रोटी ट्रेंड कर रही है, जिसके एक पीस से ही पूरे परिवार का पेट भर सकता है तो आप क्या कहेंगे. जाहिर है, आपने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली होगी. इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बावर्ची चूल्हे पर जितनी बड़ी रोटी पका रहा है, उससे पूरा परिवार अपना पेट भर सकता है.
कंबल से बड़ी रोटी बनाता दिखा शख्स
वायरल वीडियो में एक शख्स किसी समारोह की रसोई के दौरान इतनी बड़ी रोटी बनाता दिखाई दे रहा है कि उससे पूरे परिवार का पेट भरा जा सकता है. शख्स एक बड़े से आटे के पेड़े को पहले बेलता है, उसके बाद अपने हाथों में फंसाकर इस तरह से लहराता है मानों वो कोई कपड़ा हो. इस रोटी को पकाने के लिए तवा भी स्पेशल है, जिसका आकार बेलन की तरह है जो कि दिखने में काफी बड़ा है. नीचे से लगती आग पर शख्स इतनी बड़ी साड़ी जैसी रोटी को तवे पर डालकर पकाने लगता है. खास बात ये है कि यह रोटी जितनी बड़ी है, उतनी ही जल्दी पक भी रही है. रोटी देखकर आप की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
कहां बनाई जाती है, इस तरह की रोटीयों को क्या कहा जाता है
आमतौर पर इस तरह की रोटी को मांडा या मांडे कहा जाता है. यह मैदा से बनती है और रुमाली रोटी का ही एक बड़ा रूप होती है. इन रोटीयों को ज्यादातर मुस्लिम शादियों में पकाया जाता है, और इसे खास तरह की दाल या फिर मीट से बने कोरमे के साथ खाया जाता है. सोशल मीडिया पर यह रोटी काफी वायरल हो रही है, जिसे लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
इसे तो पूरा परिवार महीने भर बैठकर खाएगा
वीडियो को youcreatorzee नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 134 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इस रोटी के बराबर के कंबल ऑनलाइन बिकते हैं. एक और यूजर ने लिखा....इस रोटी को तो हमारा परिवार महीना भर बैठकर खाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....दिखने में ठीक है, लेकिन बनाने का तरीका साफ सुथरा नहीं है.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा