Video: हैमरहेड शार्क की तरह दिखाई दिया रेंगने वाला अजीबोगरीब जीव, वीडियो वायरल
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब जीव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा जीव हैमरहेड शार्क की तरह दिखाई दे रहा है. जिसका नाम Bipalium kewense बताया जा रहा है.
Hammerhead Flatworm Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे अजीबोगरीब जीवों के वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देख यूजर्स का दिमाग ही चकरा जाता है. दरअसल कुछ ऐसे जीव विज्ञानी लगातार उन अनछुए पहलुओं की तलाश में नजर आते हैं. जिससे अभी तक ज्यादातर लोग अनजान हैं. ऐसे में आए दिन दुनिया के सामने कुछ अजीबोगरीब जीव सामने आते रहते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स की रातों की नींद उड़ाता दिखाई दिया. इसमें एक रेंगने वाला जीव दिखा. जो दिखने में काफी अजीबोगरीब शक्ल वाला नजर आया. वीडियो में दिख रहे जीव का नाम Bipalium kewense बताया जा रहा है. जो की समुद्र में पाई जाने वाली हैमरहेड शार्क की तरह दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार Bipalium kewense के अर्ध-चंद्रमा के आकार के सिर के कारण इसे 'हैमरहेड फ्लैटवर्म' भी पुकारा जाता है. इसकी लंबाई 20 सेंटीमीटर तक होती है. फिलहाल यह उन जीवों में से एक है जो टेट्रोडोटॉक्सिन का उत्पादन करने के लिए जाने जाते हैं. यह एक ऐसा न्यूरोटॉक्सिन होता है जिसका कारण पैरालिसिस भी हो सकता है.
फिलहाल यह Bipalium kewense प्राकृतिक रूप से वियतनाम से कम्पूचिया में सर्वाधिक पाए जाते हैं. इसके अलावा इनकी कुछ प्रजाति मलेशिया तक फैली हुई है. वहीं हैमरहेड शार्क की तरह दिखाई दे रहा यह अजीबोगरीब जीव सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है. जिसके वीडियो को सोशल मीडिया पर 5.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ें-