Viral: विकलांग कुत्तों को मिली नई ज़िंदगी! दिल छू जाएगा ये वीडियो
Dogs Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ विकलांग कुत्तों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इन कुत्तों को नई जिंदगी मिल गई है. ये अब चल सकते हैं, भाग सकते हैं और खेल भी सकते हैं.
Handicapped Dogs Video: कुत्तों (Dogs) का इंसान के साथ एक गहरा रिश्ता होता है. ये कहा जाता है कि आज के समय में कुत्ते इंसानों से ज्यादा वफादार (Loyal) होते हैं. एक बार को इंसान पर भरोसा करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन लोग कुत्तों पर विश्वास करते समय एक पल भी नहीं सोचते. कुत्तों ने भी समय-समय पर इंसानों को अपनी वफादारी दिखाई है.
इंसान एक बार को कुत्ते के साथ गलत कर सकता है, लेकिन कुत्ते कभी भी इंसानों के साथ गलत व्यवहार नहीं करते. वहीं इसी अनोखे रिश्ते और लगाव को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपकी आंखें भी भर आएंगे. यह वीडियो उन लोगों के दिल को छू जाएगा, जो कुत्तों के प्रति प्रेम और लगाव की भावना रखते हैं.
View this post on Instagram
कुत्तों को मिली नई जिंदगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे विकलांग हो चुके कुत्तों को नई जिंदगी मिलती है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिन कुत्तों ने अपने पैर खो दिए हैं, उनको पैरों की जगह पर पहिये मिल गए हैं. पहले इन विकलांग कुत्तों के लिए चलना और भागना मुश्किल था, लेकिन अब ये चल भी सकते हैं और भाग भी सकते हैं. वीडियो में आप इन कुत्तों को खेलते हुए भी देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो दिल छूने वाला है. इस वीडियो को देख आंखों में पानी आ जाता है. इन कुत्तों को उत्साहित होते देख ऐसा लगता है जैसे इन्हें नई जिंदगी मिल गई हो. हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहां का है और किसने ये खूबसूरत काम किया है, लेकिन हम उस शख्स को सलाम करते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 3 दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. 1.15 लाख लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो पर लिखा है- 'सच में ! इन कुत्तों को एक नई जिंदगी मिल गई.'
ये भी पढ़ें- Watch: पार्सल देने आए डिलीवरी बॉय की अकड़ देख हैरान हुई इंटरनेट की जनता, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Watch: एक पूरब तो एक पश्चिम, ये गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते एक दूसरे से हैं एकदम अलग, वीडियो हुआ वायरल