एक पैर से दिव्यांग होने के बाद भी लड़की जा रही स्कूल, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक मोटीवेशनल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग छात्रा को वॉकर के सहारे स्कूल जाते देख यूजर्स काफी मोटीवेट हो रहे हैं. वहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
![एक पैर से दिव्यांग होने के बाद भी लड़की जा रही स्कूल, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल handicapped Girl going to school Video goes viral एक पैर से दिव्यांग होने के बाद भी लड़की जा रही स्कूल, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/8b03415347e96406da18d278a3662b271677157454796212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Motivational Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें भावुक कर देने वाले मोटीवेशनल वीडियो मिलते रहते हैं. जो यूजर्स को मोटीवेट कर जीवन में सफल होने का मंत्र देते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक छोटी सी दिव्यांग बच्ची अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए संघर्ष करती दिखाई दे रही है. वीडियो में दिख रही दिव्यांग बच्ची के संघर्ष को देख हर कोई मोटीवेट हो रहा है.
दरअसल दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो दिव्यांगता को अपनी कमजोरी समझ अपने भविष्य को बर्बाद कर देते हैं. वहीं कुछ लोग अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपनी दिव्यांगता से लड़ते नजर आते हैं. ऐसा ही नजारा हमें वायरल हो रही वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक बच्ची को पैरों से दिव्यांग होने के बाद भी स्कूल जाते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
स्कूल जा रही दिव्यांग छात्रा
सोशल मीडिया पर इससे पहले भी एक पैर से दिव्यांग बच्ची को कई किलोमीटर लंबा सफर सिर्फ एक पैर से तय कर स्कूल जाते देखा गया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक बच्ची स्कूल ड्रेस में नजर आ रही है. जो की सड़क पर चलने के दौरान वॉकर की मदद लेती दिख रही है. वीडियो में स्कूली छात्रों को बच्ची से आगे चलते देखा जा रहा है. इन सब के बाद भी लड़की हिम्मत नहीं हारती है और लगातार चलते देखी जा रही है.
वीडियो कर रहा मोटीवेट
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर विनोद भारद्वाज नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह वीडियो यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और तीन लाख 54 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार वीडियो को देख अपने कमेंट करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स लगातार कमेंट कर बच्ची की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: बहू और ससुर का ये डांस हो रहा है वायरल, आप खुद देख लीजिए क्यों चर्चा में है ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)