Amazing Video: इन दिनों फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके कारण एक ओर जहां लोगों को रोजगार मिल रहा है, वहीं इसका इस्तेमाल करने वाले लोग आराम से घर पर बैठ कर अपने पसंदीदा फूड्स को एंजॉय कर रहे हैं. फिलहाल इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर हमें कई ऐसे फूड डिलीवरी पार्टनर्स (Food Delivery Partners) देखने को मिले हैं. जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई इंस्पायर होते नजर आया है.
बीते समय में फूड डिलीवरी पार्टनर्स के कई वीडियो देखने को मिले जो अपनी जिंदगी में हार का सामना करने की बजाए एक योद्धा की तरह लड़ते नजर आए. इस दौरान हमने साइकिल से और बारिश में भीगते हुए भी डिलिवरी ब्वॉय को खाने को अपनी मंजिल पर पहुंचाते देखा है.
स्वाति मालीवाल ने शेयर किया वीडियो
फिलहाल हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने एक इंस्पीरेशनल वीडियो शेयर किया है. इसमें एक महिला डिलीवरी पार्टनर के तौर पर दिख रही है. फिलहाल यह वीडियो इसलिए काफी खास है क्योंकी इसमें दिख रही महिला दिव्यांग होने के बाद भी हारने के बजाए जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करते दिख रही है.
वीडियो देख यूजर्स हुए इमोशनल
वीडियो में महिला को व्हीलचेयर स्कूटर से फूड की डिलिवरी करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी इमोशनल और इंस्पायर हो रहे हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही स्वाती मालीवाल ने लिखा 'बेशक मुश्किल है ज़िन्दगी... हमने कौन सा हार मानना सीखा है! सलाम है इस जज्बे को.'
मोटिवेट कर रहा वीडियो
स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) का यह इंस्पायरिंग वीडियो (Inspiring Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रहा है और जिंदगी से हार मानने वालों को मोटिवेट (Motivate) करते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख वेयूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई दिव्यांग महिला को रियल हीरो बताते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: हेयर कट के दौरान ड्रायर से लगी आग, लपटों के बीच मची चीख पुकार
Video: भीषण सड़क हादसे में भाग्य ने दिया बच्चे का साथ, चमत्कारी रूप से बची जान