पानी के बजाय इस हैंडपंप से निकलती है शराब... Video देखकर चौंक जाओगे,
Viral Video: मध्य प्रदेश में एक हैंडपंप से पानी के बजाय शराब निकलती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा.
Trending MP Handpump Video: अगर हम आपसे कहें कि एमपी में कुछ हैंडपंप पाए गए हैं, जिनको चलाने पर पानी के बजाय शराब (Alcohol) निकलती है तो क्या आप यकीन करेंगे? हां ये सच है मगर ये कोई चमत्कार नहीं है और न ही यहां कोई कुदरती शराब की खान है. ये शातिर अपराधियों के दिमाग का कमाल है. मध्य प्रदेश में हैंडपंप से शराब निकलने की खबर ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया. दरअसल पुलिस को एक अवैध शराब के ठेके का पता चला और वहां धावा बोल दिया. पुलिस को एक हैंडपंप भी लगा मिला. जांच पड़ताल की तो पाया गया कि आठ बैरल, शराब से भरे हुए जमीन के नीचे दबे हुए हैं.
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को एक संदिग्ध अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस को पानी की जगह शराब बांटने वाला एक हैंडपंप मिला है. इंजीनियरिंग और देसी जुगाड़ के इस चौंकाने वाले कॉम्बिनेशन को देखकर सभी दंग रह गए.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
पानी की जगह कैसे निकली शराब
एक हैंडपंप से शराब निकालते पुलिस अधिकारियों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि जब बस्ती में धावा बोला गया तो वहां पाया कि आठ बैरल शराब से भरे हुए हैं जो जमीन के नीचे दबाए गए हैं. वहीं घरों से कुछ मीटर की दूरी पर शराब के ड्रम भूमिगत छुपाए गए हैं और फिर आरोपियों ने उन पर हैंडपंप लगा दिए हैं जो शराब वाले ड्रम से जुड़े थे. यही वजह है कि हैंडपंप चलाने पर उनमें से पानी की जगह शराब निकलती है.
क्या कहा है पुलिस ने
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुना के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि, "भूमिगत छिपी कच्ची शराब के ड्रम से जुड़ा एक हैंडपंप भी बरामद किया गया. जब पुलिसकर्मियों ने इसे पंप करना शुरू किया तो दूसरे छोर से शराब निकलने लगी." पुलिस ने बताया इस गांव के लगभग हर घर में देशी शराब बनती है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पहले भी छापेमारी कर चुकी है और अब इसकी अतिरिक्त जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
एमपी के गुना में आरोपी इतने शातिर थे कि वहां शराब को हैंडपंप से निकाला जाता था और डीलरों को पॉलीबैग में पैक करके बेचा जाता था ताकि किसी को शक न हो. जानकारी के मुताबिक जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. अवैध कारोबार में शामिल आठ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:
Gym में भिड़ गईं दो लेडीज़, पहले मैं-पहले मैं..के चक्कर में नोंचा एक दूसरे का बाल, Video वायरल
Tiger के साथ सेल्फी ले रहे थे लड़के, जंगली बिल्ली हुई आगबबूला, खौफनाक Video वायरल