हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हन्ना बैरन को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. दरअसल, इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो का लोगों ने विरोध किया और उनका कहना है कि हन्ना बैरन को उन्हें पुरूषों वाले कामों में ज्यादा दिलचस्पी है. समीरा खान नाम की एक यूजर ने कहा कि अमेरिका में नारीवाद केवल एक दिखावा है. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं हन्ना बैरन और क्यों वो इतनी चर्चा में है.
हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हन्ना बैरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि वो कैसे वो एक बड़ी मछली को तालाब से बाहर निकाल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हन्ना बैरन ने उस मछली को उठा कर अपनी बोट पर रख लिया और वो उसके साथ खेलती नजर आ रही हैं. बस उनका यही तरीका कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
देखें वीडियो
हैरन पर भड़कीं पत्रकार
सोशल मीडिया पर वायरल उनके वीडियो को देखकर एक समीरा खान नाम की एक यूजर जो पेशे से पत्रकार हैं भड़क गईं. समीरा खान ने हैरन की वीडियो को अपने एक्स अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा... 'अमेरिकी महिलाओं के बारे में कुछ भी स्त्रैण नहीं है." यह उच्चारण अवैध होना चाहिए और महिलाओं को इस तरह शारीरिक श्रम करने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.'
हन्ना बैरन ने किया पलटवार
समीरा के इस पोस्ट पर हन्ना बैरन भी खामोश नहीं रहीं और समीरा को अपने अंदाज में जवाब दे डाला. हन्ना ने कहा कि ये लोग मेरे बारे में यह सोचकर बात कर रहे हैं कि वे मुझे अपमानित करेंगे, वह जहाज बहुत समय पहले रवाना हुआ था. मैं अपने पूरे जीवन में चुना जाता रहा हूं. मैं पुरुषों के बीच बड़ी हुई हूं,'' आगे हन्ना ने आलोचक को जवाब देते हुए कहा कि, खैर, इसलिए, अपना खुद का बॉक्स बनाने से न डरें और किसी और के बॉक्स में फिट होने की कोशिश न करें.अपने स्वयं के व्यक्ति बनें और इसके कारण आप लंबे समय में अधिक खुश रहेंगे.
हन्ना को मिला यूजर्स का समर्थन
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को कई लोगों द्वारा देखा गया. इसमें से कई लोगों ने बन्ना हैरन को सपोर्ट भी किया..जॉनी जॉय नाम के एक यूजर ने लिखा "जो महिलाएं इस तरह की बातें करती हैं, और इस तरह की चीजें कर सकती हैं, वे संतुष्ट, पूर्ण और किसी रैंडो की परवाह करने में बहुत व्यस्त हैं."