Happy April Fools Day 2022 Prank Ideas: कहते हैं कि जीवन में मजाक मस्ती से खुशी और हंसी जीवन में बनी रहती है. वैसे तो किसी को मूर्ख बनाने का और मस्ती करने का कोई दिन नहीं होता है. लेकिन, पूरी दुनिया 1 अप्रैल  को अप्रैल फूल डे (April Fools’ Day) मनाती है. इस दिन लोग अपने परिवार, दोस्त, साथ में काम करने वाले लोगों के साथ-साथ मजाक मस्ती करते हैं और उनके साथ तरह-तरह से पैक करते हैं. आज के दिन लोग दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए अलग-अलग तरह के आइडिया का इस्तेमाल करते हैं. अगर आज के दिन आप भी दोस्तों, अपने बच्चों को या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य से मजाक करके इस मूर्ख बनाने के दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ Prank के शानदार आइडिया दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


परिवार के साथ करें ब्राउनी प्रैंक
अगर आज आप बच्चों या घर के किसी और सदस्य के साथ प्रैंक करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आप कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आप इस पर क्रीम लगाकर उस पर चॉकलेट सिरप लगाकर बच्चों को दें. इस मजाक के साथ बच्चे और अपने दिन की शुरुआत खुशनुमा हो जाएगी.


करें नकली कीड़ों से प्रैंक
आजकल मार्केट में बहुत से नकली प्लास्टिक के कीड़े के खिलौने मिलते हैं. आप इसे बच्चों और किसी बड़े के कोला ड्रिंक में डालकर दें. कुछ देर बाद जब वह उसे देखेंगे तो उसे देखकर डर जाएंगे. आप इसे परिवार के सदस्यों के तकिए के नीचे में रख सकते हैं.


ऑफिस में इस तरह करें प्रैंक
अगर आज के दिन आप ऑफिस में अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मजाक करना चाहते हैं तो उसमें आप ऑफिस डोर में लगे Push और Pull को चेंज कर सकते हैं. इस प्रैंक के जरिए आप बहुत से लोगों के साथ एक साथ मजाक कर सकते हैं.  


माउस ट्रिक के जरिए करें प्रैंक
आजकल मार्केट में बहुत आसानी से नकली चूहा मिल जाता है. आप चाहें तो माउस के स्टिकर के जरिए भी बच्चों के साथ प्रैंक कर सकते हैं. आप नकली चूहे की पूछ को धागे से बांधकर बच्चे को पास रख दें. इसके बाद धागे की मदद से इसे हिलाकर आप बच्चों को आसानी से मूर्ख बना सकते हैं.


फोन की भाषा बदल दें
आप अगर अपने पार्टनर या परिवार के किसी अन्य सदस्य को मूर्ख बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप उनकी फोन की भाषा को बदल सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


इन 5 वजहों से शादी के बाद पत्नियां देती हैं अपने पति को धोखा


कहीं आप तो नहीं कर रहे सिर्फ इन वजहों से शादी? जिंदगी भर पड़ सकता है पछताना