बड़े जतन से बनाती है चिड़िया अपने बच्चों का आशियाना, 51 दिन की मेहनत को 2 मिनट के Video में देखिए
Viral Video: इस वायरल वीडियो में चिड़िया घोंसला बनाती हुई और अपने बच्चों को पालती-पोषती नजर आती है. वीडियो देखकर आप भी सोचेंगे कि पक्षी कितने मेहनती होते हैं.
![बड़े जतन से बनाती है चिड़िया अपने बच्चों का आशियाना, 51 दिन की मेहनत को 2 मिनट के Video में देखिए Hardworking mother Bird makes nest and gives egg then takes good care of chicks watch 51 days in 2 minutes fast mode viral video on social media बड़े जतन से बनाती है चिड़िया अपने बच्चों का आशियाना, 51 दिन की मेहनत को 2 मिनट के Video में देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/0bd8a24a664dfe979ee26aeb9a7236ba1665387713571452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Bird Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई दिलचस्प वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर जीव-जंतुओं और पक्षियों की दैनिक दिनचर्या के बारे में रोचक जानकारियां मिलती रहती हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर यकीन होता है कि एक मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करती है चाहे वो इंसानों की हो या जानवरों और पक्षियों की.
ट्विटर पर एक अनोखा वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक चिड़िया अपने बच्चों के लिए घोंसला बनाती है फिर अंडे देती है और उनके लिए रोज एक-एक करके तिनका लाती है. ये वीडियो तब तक फास्ट मोड में चलता है जब तक चूजे घोंसले से बाहर नहीं निकलते हैं.
वीडियो देखिए:
Hard working mommy.. 😊 pic.twitter.com/rDa112z8x3
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 8, 2022
मम्मी चिड़िया है बहुत मेहनती
वीडियो का कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें लिखा है कि, "कड़ी मेहनत करने वाली माँ". इस रोचक वीडियो को हाल ही में ऑनलाइन अपलोड किया गया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर इस वीडियो ने लोकप्रियता हासिल की है. एक प्यारी सी छोटी चिड़िया को घोंसला बनाते और अपने चूजों को पालते फास्ट मोड वीडियो में देखा गया है. 2 मिनट और 31 सेकंड में ये वीडियो 51 दिनों की अवधि को दर्शाता है जिसमें चिड़िया मम्मी को घोंसला बनाने और अंडे देकर बच्चों को पालते देखा गया है.
वायरल हुआ अनोखा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 1.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ "बुइटेन्गेबिडेन" ने अनोखा वीडियो शेयर किया है. इस दिलचस्प वीडियो को अब तक इस पर 8.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और अपने अनोखे कंटेंट की वजह से ये संख्या बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है. चिड़िया का ये वीडियो (Bird viral video) ऑनलाइन वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें:
अपने बेबी के साथ मस्ती करते पोलर बियर का वीडियो वायरल, आप भी देखिए ये क्यूट Video
मिट्टी के टीले पर खेलते हाथी के बच्चों का Video वायरल, आप भी देखकर मुस्कुराएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)