Trending Bird Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई दिलचस्प वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर जीव-जंतुओं और पक्षियों की दैनिक दिनचर्या के बारे में रोचक जानकारियां मिलती रहती हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर यकीन होता है कि एक मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करती है चाहे वो इंसानों की हो या जानवरों और पक्षियों की.
ट्विटर पर एक अनोखा वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक चिड़िया अपने बच्चों के लिए घोंसला बनाती है फिर अंडे देती है और उनके लिए रोज एक-एक करके तिनका लाती है. ये वीडियो तब तक फास्ट मोड में चलता है जब तक चूजे घोंसले से बाहर नहीं निकलते हैं.
वीडियो देखिए:
मम्मी चिड़िया है बहुत मेहनती
वीडियो का कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें लिखा है कि, "कड़ी मेहनत करने वाली माँ". इस रोचक वीडियो को हाल ही में ऑनलाइन अपलोड किया गया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर इस वीडियो ने लोकप्रियता हासिल की है. एक प्यारी सी छोटी चिड़िया को घोंसला बनाते और अपने चूजों को पालते फास्ट मोड वीडियो में देखा गया है. 2 मिनट और 31 सेकंड में ये वीडियो 51 दिनों की अवधि को दर्शाता है जिसमें चिड़िया मम्मी को घोंसला बनाने और अंडे देकर बच्चों को पालते देखा गया है.
वायरल हुआ अनोखा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 1.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ "बुइटेन्गेबिडेन" ने अनोखा वीडियो शेयर किया है. इस दिलचस्प वीडियो को अब तक इस पर 8.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और अपने अनोखे कंटेंट की वजह से ये संख्या बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है. चिड़िया का ये वीडियो (Bird viral video) ऑनलाइन वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें:
अपने बेबी के साथ मस्ती करते पोलर बियर का वीडियो वायरल, आप भी देखिए ये क्यूट Video
मिट्टी के टीले पर खेलते हाथी के बच्चों का Video वायरल, आप भी देखकर मुस्कुराएंगे