इन दिनों बाजारों में प्लास्टिक का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है, अक्सर देखा जाता है कि एक बार इस्तेमाल होने के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया जाता है. जिसके बाद इसका दोबारा इस्तेमाल भी नहीं होता है. ऐसे में प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान भी पहुंचाते हैं. ऐसे में कई संस्थाएं प्लास्टिक की जगह दूसरे विकल्प की तलाश में काम करती नजर आती रहती हैं.


हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा गया. जिसमें प्लास्टिक की पैकिंग के बजाय केले के पत्तों के इस्तेमाल करते देखा गया है. तस्वीर को सोशल मीडिया पर आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमेन हर्ष गोयनका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. तस्वीरों में एक सुपरमार्केट में केले के पत्तों में लिपटे सब्जियों को देखा जा रहा है. जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.






माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सामने आई तस्वीर में एक सुपरमार्केट में खीरे और बीन्स के गुच्छे को केले के पत्ते में लिपटे हुए देखा जा सकता है. जो की पर्यावरण के अनुकूल पहल का एक बड़ा उदाहरण है. जिसे देख यूजर्स भी काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए एक प्रभावी विकल्प बन सकता है.


फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका के पोस्ट को 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स प्लास्टिक के चलन को रोकने के लिए केले के पत्ते के प्रभावी इस्तेमाल को पर्यावरण के अनुकूल पहल की सराहना करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः


गर्मी से राहत पाने के लिए एसी को ही सांप ने बनाया अपना आशियाना, वीडियो देख रह जाएंगे सन्न


चिड़िया के शिकार को घात लगाए बैठी थी बिल्ली, अगले ही पल हुई शर्मनाक हरकत का शिकार