Trending News: टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्हें कई बार अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है. वहीं बीते 28 दिसंबर को रतन टाटा ने अपना 84वां जन्मदिन मनाया है, जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख रहा है. वीडियो में रतन टाटा को उनके एक युवा कर्मचारी के साथ देखा जा सकता है. जिस कारण यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


अपनी साधारण लाइफस्टाइल के पहचाने जाने वाले रतन टाटा ने बहुत ही सादगी से भरे अंदाज में अपना 84वां जन्मदिन मनाया है. वीडियो में उन्हें एक खुले लॉन्ज एरिया में एक कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है. जिसमें उनके सामने एक कपकेक रखा हुआ दिख रहा है, जिस पर एक कैंडल जल रही है. वहीं रतन टाटा कैंडल को बुझा कर अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. इस बीच वीडियो में उनके साथ एक शख्स भी दिखाई दे रहा है. जो उनका निजी सचिव शांतनु नायडू को देखा जा सकता है.






फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर रतन टाटा अपनी सादगी से यूजर्स को अपना कायल बनाते दिख रहे हैं. यहीं वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. रतन टाटा के इस वीडियो को मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिस पर यूजर्स अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: तैराकी का मजा ले रहे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल


वहीं वीडियो में जो शख्स रतन टाटा के साथ उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करता दिख रहा है, वह शांतनु नायडू बताया जा रहा है. जो कि रतन टाटा के निजी सचिव हैं. बताया जाता है कि रतन टाटा ने शांतनु नायडू के काम से काफी प्रभावित थे, इसलिए उन्होंने खुद उन्हें कॉल करके अपनी कंपनी में उनका निजी सचिव की जॉब ऑफर की थी.



इसे भी पढ़ेंः
Watch: हेलमेट पहनकर रेस्टोरेंट में घुसा लुटेरा, स्टाफ ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल