Trending News: आरपीजी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ( RPG Enterprises Chairman Harsh Goenka) अक्सर सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. ये अक्सर नेटीजेंस के बीच चर्चा का विषय बन जाता है, बिल्कुल इन तस्वीरों की तरह जो 'दुनिया का सबसे महंगा आम' और इन कीमती आमों की सुरक्षा व्यवस्था को दर्शाती है. 


मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक किसान परिहार ने इन बेशकीमती जापनी आम के दो पेड़ लगाए हैं जिनकी सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षा गार्ड और छह कुत्तों को काम पर लगा रखा है, ताकि कोई भी इन बेशकीमती आमों को चुरा न सके.






कितनी है कीमत


आम के पाए जाने वाले सामान्य रंग से बिल्कुल विपरीत इस बेशकीमती आम का रंग रूबी है जो एक जापानी नस्ल है. इसका नाम मियाज़ाकी है जो दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है. इस आम की कीमत 2.7 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. मियाज़ाकी आम मुख्य रूप से जापान (Japan) के मियाज़ाकी शहर में उगाए जाते हैं, इसलिए इसका नाम भी इसी के नाम पर आधारित है. आम का ये प्रकार अपने असामान्य रंग और आकार के लिए प्रसिद्ध है. रूबी रंग के आमों को जापान में "सूर्य का अंडा" (Taiyo-no-Tamago in Japanese) के रूप में भी जाना जाता है.


यूजर्स ने पूछे कई सवाल


इस सबसे महंगे आम के बारे में पोस्ट किए जाने के बाद से इसको 2 हजार से ऊपर लोग (users) लाइक कर चुके हैं. वीडियो को 333 रिट्वीट्स मिले हैं. यूजर्स ने इस पोस्ट पर बहुत सारे कॉमेंट्स भी लिख छोड़े हैं. एक यूजर ने बहुत जायज सवाल पूछा कि "अच्छी पहल है, लेकिन भारत में इन आमों का बाज़ार कहाँ है या वह अमेज़न के माध्यम से बेचते हैं?" एक दूसरे ट्विटर यूजर ने आश्चर्य से पूछा "इसे पहले नहीं देखा, साझा करने के लिए धन्यवाद,". वहीं एक अन्य यूजर ने सवाल किया "इनको खाने से क्या होता है." इस सवाल का जवाब देते हुए हर्ष गोयनका ने कहा "पेट भरता है, और क्या". 

ये भी पढ़ें:


Watch Tea Making: चायपत्ती बनते देखा है कभी! पूरे प्रोसेस में लगती है कड़ी मेहनत, आप भी देखिए


Watch: ऑर्डर डिलीवर करने घोड़े पर निकला Swiggy डिलीवरी बॉय, वीडियो वायरल