Trending Stunt Video: इंटरनेट, कई रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट वीडियो से भरा हुआ है. हालांकि, कुछ स्टंट इतने डरावने होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल भी हो जाता है. इतना ही नहीं यूजर उस समय स्टंट करने वाले के बार में भी सोचकर हक्का-बक्का रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ है, जिसमें एक साथ स्टंट की कई क्लिप मौजूद हैं, यानी एक नहीं कई दिमागी झटके देगा ये वीडियो आपको.


उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goyanka) ने ट्विटर पर कुछ हैरतंगेज स्टंट को कंबाइंड करके बनाए गई एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर हैरान रह गए हैं. वीडियो में स्टंट कर रहे लोगों को चलती कारों से कूदने के बाद सेफली लैंडिंग करते हुए दिखाया गया है वहीं एक दूसरे स्टंट में, एक रूसी स्टंटमैन को "मानव बुलेट" की तरह एक कार के ऊपर से उड़ते हुए देखा गया था. अगली क्लिप कारों के टकराने और नदियों में उतरने को दिखाती है.


वीडियो देखिए:


 






स्टंट वीडियो ही रहा है वायरल


बिजनेसमैन गोयनका ने वीडियो शेयर करते समय ए जानकारी नहीं दी है कि ये स्टंट किसने किए या वे कब और कहां रिकॉर्ड किए गए हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को अब तक 24,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों कमेंट भी इस पोस्ट पर लोगों को आए हैं. कई यूजर्स इन स्टंट को देखकर हैरान रह गए वहीं कुछ यूजर्स को जीवन को खतरे में डालकर इस तरह के स्टंट करने की बात समझ में नहीं आई.


ये भी पढ़ें:


अजीब अंदाज में कस्टमर को लुभा रहा है दुकानदार