कुंभ में पहुंची सबसे खूबसूरत साध्वी! खुद को बताया धार्मिक, लेकिन यूजर्स ने खोल दी पोल, देखें वीडियो
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ 2025 में चर्चा का केंद्र बनी कथित साध्वी हर्षा इन दिनों अपनी धार्मिक यात्रा कुंभ पर है, जहां उनके मंसूबे फिलहाल कुंभ में डुबकी लगाने के हैं.
Trending News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है, जहां पूरी दुनियाभर से लोग शाही और धार्मिक स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मेले में करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है. लेकिन इन 40 करोड़ में से जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो है साध्वी हर्षा. उत्तराखंड की रहने वाली साध्वी हर्षा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां दावा किया जा रहा है कि साध्वी हर्षा कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी है. लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है, जो सोशल मीडिया पर बवाल काट रही है. आइए आपको बताते हैं, कहानी का ट्विस्ट
महाकुंभ में पहुंची सबसे खूबसूरत साध्वी, पर...
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ 2025 में चर्चा का केंद्र बनी कथित साध्वी हर्षा इन दिनों अपनी धार्मिक यात्रा कुंभ पर है, जहां उनके मंसूबे फिलहाल कुंभ में डुबकी लगाने के हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वो प्रॉपर साध्वी का लबादा ओढ़े खुद को महामंडलेश्वर की शिष्या बताती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी पोल सबके सामने खोल कर रख दी है. इसके उलट ही उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां वो धर्म की दुनिया से दूर वेस्टर्न ड्रेस पहने रील बनाती दिखाई दे रही हैं. हालांकि हर्षा ने दावा किया है कि वह इन सब चीजों से पिछले दो सालों से दूर है और साध्वी बनकर अपना जीवन जी रही हैं.
यह साध्वी महिला महाकुंभ में पहुंची हैं. इनका नाम हर्षा है।
— Priya singh (@priyarajputlive) January 13, 2025
साध्वी से एक पत्रकार पूछता है कि आप कहां से हैं? इसके जवाब में वह बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं।
जब उनसे खूबसूरती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वह… pic.twitter.com/ltkJCbMV3N
पिछले दो सालों से बनाई है रील से दूरी
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा... यह साध्वी महिला महाकुंभ में पहुंची हैं. इनका नाम हर्षा है. साध्वी से एक पत्रकार पूछता है कि आप कहां से हैं? इसके जवाब में वह बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं. जब उनसे खूबसूरती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वह छोड़कर यह वेष धारण किया है. उन्होंने साध्वी जीवन सुकून के लिए अपनाया है. वह बताती हैं कि वह 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सब ढोंग है, केंद्र में आने के लिए ऐसा कर रही है. एक और यूजर ने लिखा...पार्ट टाइम साधु बनी है, कुंभ के बाद फिर से रील बनाएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा