Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा के बाद हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस हिंसा को लेकर देश के अलग-अलग नेताओं के बयान आ चुके हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो तब की है जब सचिन ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी. इस वीडियो में सचिन के अलावा अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर समेत कई फिल्मी हस्ती भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया जा रहा है. अब नूंह हिंसा के बाद यह वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.
सचिन तेंदुलकर का पुराना Viral Video
इस वीडियो के शुरुआत में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बोल रहे हैं 'जब हम भारत के लिए खेलते हैं तो हम एक टीम होते हैं. फिल्ड पर ये मायने नहीं रखता है कि आप हिंदू हैं या मुसलमान'. इसके आगे क्रिकेटर ने कहा 'मैं सचिन तेंदुलकर हूं और सबसे पहले मैं भारतीय हूं'. इसके बाद इस वीडियो में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी नजर आ रहा हैं.
वीडियो में एक्टर अभिषेक बच्चन, तब्बू, अनुपम खेर, शबाना आजमी समेत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर भी ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं एक हिंदुस्तानी हूं. 29 सेकंड का यह वीडियो एक्टर अमिताभ बच्चन की बातों के साथ खत्म होता है, जिसमें वो कहते हैं 'हिंदुस्तानियों पे जुल्म सारे देश पे जुल्म'.
नूंह के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट
नूंह और मणिपुर हिंसा के बाद यह पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो का उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम भाईचारे से है. एक तरफ जहां नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर थी. वहीं यूपी सरकार ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है. बता दें कि इस हिंसा के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. इसके अलावा इस हिंसा पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान की भी खूब आलोचना हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें: बीच समुद्र में चल ही नाव में अचानक लग गई आग, तेज लपटों के बीच फंस गए दो शख्स, सामने आया खौफनाक VIDEO