50 रुपये के लिए हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल ने दिखाए 55 नखरे, राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर ने यूं निकाली हेकड़ी
खास बात ये है कि महिला हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है और राजस्थान रोडवेज में बैठकर इसका किराया देने से मना कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
![50 रुपये के लिए हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल ने दिखाए 55 नखरे, राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर ने यूं निकाली हेकड़ी Haryana police constable refused to pay roadways fare of Rs 50 video goes viral 50 रुपये के लिए हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल ने दिखाए 55 नखरे, राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर ने यूं निकाली हेकड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/2bcf4d374795435ee2fbff04ad6e2d681730011422991855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: पुलिस वालों से लोगों को बहस करते आपने अक्सर देखा होगा. ये बहस या तो थाने में नेताओं से होती है या फिर मैन रोड पर आम जनता से होती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस वाली एक महिला कांस्टेबल की बहस रोडवेज बस वालों से हो रही है, जहां ये महिला कांस्टेबल बस का किराया देने से इनकार कर रही है. खास बात तो ये है कि महिला हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है और राजस्थान रोडवेज में बैठकर इसका किराया देने से मना कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
50 रुपये के लिए बहस करती दिखी महिला कांस्टेबल
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बस कंडक्टर और एक महिला कांस्टेबल की नोकझोंक दिखाई गई है. इस वीडियो में महिला कांस्टेबल ये कहते हुए बस का किराया देने से इनकार कर रही है कि वह स्टाफ से है और कंडक्टर इस बात पर अड़ा हुआ है कि यह हरियाणा रोडवेज नहीं बल्कि राजस्थान रोडवेज है. लेकिन महिला सिपाही मानने को तैयार नहीं है और वह लगातार कंडक्टर से बहस करते हुए दिखाई दे रही है. महिला को साथी सवारी समझा भी रहे हैं, लेकिन वह तस से मस होने को तैयार नहीं है. बहस बाजी के दौरान कांस्टेबल अपने अफसरों की धमकी देते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान कंडक्टर ही महिला का वीडियो बना रहा है.
Kalesh inside Bus b/w a Conductor and Woman Constable (When the conductor asked a woman constable of Haryana Police travelling in a Rajasthan Roadways bus to pay for the ticket, the constable refused to pay)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 26, 2024
pic.twitter.com/Wi9aqhGENQ
यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरल
अगर यात्रा करनी है को किराया देना पड़ेगा
वायरल वीडियो में कंडक्टर महिला से कह रहा है कि आपको अगर यात्रा करनी है तो आपको पैसे देने ही होंगे, इस पर महिला कांस्टेबल कहती है कि स्टाफ है और स्टाफ मुफ्त रहता है. इसके बाद कंडक्टर कहता है कि ये राजस्थान रोडवेज है और आप हरियाणा पुलिस में हैं, इस पर महिला कांस्टेबल कहती है कि तुम लोग इसे चला तो हरियाणा में ही रहे हो. इसके बाद साथी लोग और यात्री महिला को समझाते हैं लेकिन महिला समझने के बजाए अपने अफसरों से शिकायत की धमकी देने लगती है.
यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल
पुलिस केवल लेना जानती है देना नहीं
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 74 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....स्टाफ चलता है, ये कैसा तुक है. देश के लोग कभी नहीं सुधरेंगे. एक और यूजर ने लिखा...यह एक दम गलत रवैया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पुलिस केवल लेना जानती है, इन्हें देना नहीं आता.
यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)