क्या चोर बनेगा रे तू! ATM समझ पासबुक मशीन उड़ा ले गए चोर? यूजर्स बोले मोये मोये हो गया
जब लोगों ने एटीएम को टूटा पाया और इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा, इसके बाद से पुलिस और लोग सभी हैरान हैं. खबर पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि इतना गलत कैसे हो सकता है भाई.
Haryana News: आपने एक कहावत तो बखूबी सुनी होगी, खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बारह आना. इस कहावत का मतलब है कि काम कुछ किया नहीं, नुकसान और करा दिया. ये कहावत शायद हरियाणा के उन चोरों पर बखूबी फिट बैठती है जिन्होंने पूरी मशक्कत के बाद एक एटीएम रूम को तोड़ने की सफल कोशिश की, लेकिन वह एटीएम मशीन की जगह पासबुक प्रिंटिंग मशीन को उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. मामले का खुलासा तब हुआ, जब लोगों ने एटीएम को टूटा पाया और इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा. इसके बाद से पुलिस और लोग सभी हैरान हैं. खबर पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि इतना गलत कैसे हो सकता है भाई.
पासबुक प्रिंटिंग मशीन को एटीएम समझ बैठे चोर
दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों ने एक स्थानीय बैंक में डकैती की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें शर्मनाक साबित हुईं, क्योंकि वे कोई खास कीमती सामान नहीं ले जा सके. यह घटना शनिवार रात कोसली कस्बे में हुई, जहां अपराधियों ने पैसे या कीमती सामान चुराने के इरादे से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सेंध लगाई. हालांकि, उनकी चोरी ने एक मजेदार मोड़ ले लिया. नकदी के बजाय, चोर केवल कुछ मामूली सामान लेकर भाग गए, जिसमें कागज, प्रिंटर, बैटरी और दूसरे अलग अलग उपकरण शामिल थे. एक और मोड़ तब आया जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो वे यह जानकर हैरान रह गए कि चोरों ने गलती से एटीएम समझकर पासबुक प्रिंटिंग मशीन चुराने की कोशिश की थी.
सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल
चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर बैंक में प्रवेश किया. उन्होंने स्ट्रांग रूम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास असफल रहे. निराश होकर चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर उन्हें डिएक्टिवेट करने के बाद तीन प्रिंटर, चार बैटरियां और डीवीआर चुराना सही समझा. अगली सुबह स्थानीय ग्रामीणों को चोरी का पता चला, जिन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस ने तब से मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की पहचान करने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की कोशिश में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
मोये मोये हो गया, बोले यूजर्स
बड़ी चोरी न होने के बावजूद, चोरी की इस अजीब हरकत ने पुलिस और लोगों दोनों को ही हैरत में डाल दिया. मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स ने कमेंट्स की मानों झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा....कोई इतना गलत कैसे हो सकता है भाई. एक और यूजर ने लिखा.....चोरों का मोये मोये हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....क्या चोर बनेगा रे तू.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल