Trending News: दिल्ली से अपने घर की ओर जा रहे भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा चोटें आ गई और उनकी कार में आग लग गई. इसी वक्त वहां पर मौजूद हरियाणा रोडवेज से बस ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ पंत की मदद करते हुए उनकी जान बचाई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.


ऋषभ पंत के हादसे का शिकार होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी के साथ ही हादसे में उन्हें बचाने वाले हरियाणा रोडवेज से बस ड्राइवर और कंडक्टर की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स हरियाणा रोडवेज से बस ड्राइवर और कंडक्टर की नेकदिली की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.






जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत की लग्जरी कार शुक्रवार की तड़के सुबह दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और हादसे का शिकार होने के बाद उसमें आग लग गई. रुड़की में अपने घर जा रहे 25 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.






फिलहाल कार को हादसे का शिकार होता देखने के बाद हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत नाम मदद के लिए दौड़ पड़े. अब दोनों की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है और इंटरनेट उन्हें हीरो के रूप में देख रहा है. हर कोई उनकी नेकदिली और हिम्मत को सलाम कर रहा है. वहीं सुशील कुमार ने ट्विटर पर ट्रेंड लिस्ट में जगह भी बनाई है.


































यह भी पढ़ेंः Video: फुटबॉल मैच देखते हुए बच्चे ने उतारी पापा की नकल,