Trending Sushant Singh Rajput: करोड़ों दिलों में अभी भी राज करने वाले, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फोटो वाली टी-शर्ट (SSR T-Shirt) ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अभिनेता के अवसाद (Depression) का जिक्र करने वाली टी-शर्ट को अपनी साइट में बिक्री हेतु प्रदर्शित किया था. इस टी-शर्ट को देखकर दिवंगत अभिनेता (Late Actor) के प्रशंसक नाराज हो गए और उन्होंने लोगों से #BoycottFlipkart करने का आग्रह किया.
क्या है इस टी-शर्ट में
टी-शर्ट पर नीचे की ओर "Depression is like drowning" शब्दों के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत की फोटो बनी हुई है. सुशांत के प्रशंसकों ने फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग की गई इस टी शर्ट की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की जिसके बाद मंगलवार 26 जुलाई से #BoycottFlipkart ट्रेंड कर रहा है.
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि लोग अभी तक सुशांत की दुखद मौत के सदमे से बाहर नहीं निकले हैं और टी-शर्ट का यह डिजाइन पूरी तरह से आहत करने वाला है. यूजर ने फ्लिपकार्ट से टी-शर्ट उतारने और ऐसे उत्पादों की स्क्रीनिंग में हुई गलती के लिए माफी मांगने की मांग भी की है. हालांकि फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने विरोध के स्वर तेज होने के बाद, वेबसाइट से टी-शर्ट (SSR Photo Print T-Shirt) हटा ली है.
ये भी पढ़ें:
Viral Moustache Woman: केरल की इस महिला को है अपनी मूछों से प्यार, जानिए क्या है वजह