Haunted House Sold: फिल्म 'The Conjuring’ का भूतिया घर 11 करोड़ में बिका, प्रेत आत्माओं का होता है बसेरा!
'The Conjuring’ हॉरर फिल्म में प्रदर्शित किया गया प्रेतवाधित घर लगभग 11 करोड़ रुपए ($ 1.5 मिलियन) में बेचा गया है. इसे बेचने पर ये शर्त रखी है कोई भी इसमें रात भर नहीं रुकेगा.
Trending Post: 2013 में बनी लोकप्रिय डरावनी (Horror) फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग' (The Conjuring) में एक भूतिया घर (Haunted House) को दिखाया गया था जिसके आधार पर इस फिल्म की पूरी शूटिंग की गई थी. इस भूतिया घर का नाम मेंहॉन्टेड हाउस ( Menhuanted House) है.
11 करोड़ में बिका भूतिया घर
ये हांटेड हाउस अब बिक चुका है. फिल्म में दिखाया गया ये हांटेड हाउस करीब 11 करोड़ रुपए (1.5 Million $) में बिका है. ऐसा माना जाता है कि ये घर सच में हांटेड ही है. इस घर को बोस्टन के एक 58 वर्षीय रियल एस्टेट डेवलपर (Real Estate Devoloper) जैकलिन नुनेज़ ने खरीदा है. ये घर 8.5 एकड़ की जमीन में सन् 1736 में बना था. ये घर अमेरिका के रोड आइलैंड में प्रोविडेंस शहर से 40 मिनट की दूरी पर बना है.
घर में मौजूद हैं अलौकिक शक्तियां
इस घर को जेन और कोरी हेनजेन ने बेचा है जिन्होंने ये घर 2019 में एंड्रिया पेरोन से लगभग 34 करोड़ रुपए (4,39,000 dollor) में घर खरीदा था. पेरोन का परिवार 1971 और 1980 के बीच घर में रहा और उसने दावा किया था कि उसने कई अलौकिक गतिविधियों (supernatural activities) का अनुभव किया है. पेरोन परिवार ने अपसामान्य जांचकर्ताओं एड और लोरेन वारेन की मदद मांगी, जिनके दिए गए बयानों के आधार पर फिल्म बनाई गई थी.
'The Conjuring' House sold for $1,525,000 USD or about 30% over asking. It's located in RI and was bought by a real estate developer. The sellers wrote into offer that a condition of sale was that the new owner not live in the house year-round 😂 pic.twitter.com/GBBSgoFWep
— TBlake (@therealtblake) May 27, 2022
लोग आत्माओं से कर सकेंगे बात
घर का नया मालिक जैकलीन नुनेज़ है, जो एक रियल एस्टेट डेवलपर है. जैसा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया है कि नुनेज़ इस घर के पुराने मालिक पेरोन के साथ मिलकर इस संपत्ति को "लर्निंग सेंटर" के रूप में बनाना चाहते है जहां लोग आत्माओं से बात कर सकते हैं.
नुनेज़ ने इस घर को खरीदने पर अमेरिकी अखबार को बताया है कि ये खरीद उसकी पर्सनल खरीद है. जब वो संपति लेने की सोच रहा था तब उसे इस हांटेड हाउस के बारे में पता चला. नुनेज़ ने विचार किया कि ये ऐसी संपत्ति है जो लोगों को मृतकों से बात करने में सक्षम बनाती है.
Andrea Perron, who lived in the house from 1971 to 1980, says she experienced harrowing encounters there. At a séance, Miss Perron saw her mother levitating and then being thrown 20 feet. She says she hit her head so hard that she thought she was killed. https://t.co/tBAovyd6aX pic.twitter.com/HCppHiuSwr
— WSJ Real Estate (@WSJRealEstate) May 24, 2022
कोई नहीं रुक सकता इसमें रात भर
दिलचस्प बात यह है कि नुनेज़ की भविष्य की योजनाएँ जेन और कोरी हेनज़ेन ने फार्महाउस के साथ जो किया है, उसके अनुसार ही है. इन लोगों ने असाधारण जांचकर्ताओं को संपत्ति किराए पर दी थी. जेन और कोरी ने अमेरिकी अखबार (American Newspaper) को बताया कि नुनेज़ को घर बेचने का एक कारण ये भी था कि वो घर किसी ऐसे व्यक्ति को बेचना चाहते थे जो इस प्रॉपर्टी का इस्तेमाल उस व्यवसाय को जारी रखने के लिए करे जो उन्होंने शुरू किया था. लेकिन घर बेचने की सबसे रोचक शर्त ये रखी गई थी जो भी इस घर को खरीदेगा वो इसमें कभी भी रात भर नहीं रहेगा इसमें ही उनका भला रहेगा.
ये भी पढ़ें: