Conjuring Haunted House Sold: आज के आधुनिक युग में कोई भी शख्स भूत-प्रेत जैसी चीजों पर यकीन नहीं करता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अलौकिक दुनिया से जुड़ना बेहतर समझते हैं. दुनियाभर में कई जगहें बहुत डरावनी होती हैं जहां कोई एक कदम भी नहीं रखना चाहता है और कुछ जगहों को भूतिया बनाया जाता है, जहां रहने को लोग उतावले नजर आते हैं.


कुछ ऐसा ही साल 2013 में आई हॉलीवुड की कुछ सबसे बेहतरीन डरावनी और भूतिया फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग को प्रेरित करने वाले रोड आइलैंड के हॉन्टेड हाउस के साथ देखने को मिल रहा है. जिसे उसके मालिक में 1.5 मिलियन डॉलर में बेचा है, भारतीय रुपयों में 11,63,65,125 रुपये आंकी जा रही है. बता दें कि यह प्रॉपर्टी 1726 की है, जिसे अमेरिका के इसिहास में सबसे ज्यादा भूतिया घरों में गिना जाता है.



घर में महसूस हुई भूतिया शक्ति


वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार साल 1971 से 1980 तक इस घर में रहने वाली एंड्रिया पेरोन ने बताया है कि उनके परिवार को घर में कई सूपरनैचुरल अनकाउंटर का सामना करना पड़ा. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बूढ़ी मां को हवा में उड़ते हुए देखा, इसके अलावा उन्होंने घर के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति से थप्पड़ भी खाए हैं. जिससे निजात दिलाने में फेमस पैरानॉर्मल इनवेस्टिगेटर एड और लोरेन वारेन ने परिवार की मदद की थी.


2021 में लिया भूतिया घर को बेचने का फैसला


फिलहाल एक अन्य पैरानॉर्मल इनवेस्टिगेटर की जोड़ी  जेन और कोरी हेनजेन ने रोड आइलैंड की इस हवेली को 4,39,00 डॉलर में खरीदा, जो 2019 में लगभग 3,40,57,620 रुपये के करीब थी. जिसके बाद जेन और कोरी हेनजेन ने घर की बिक्री के लिए फेसबुक का सहारा लिया. जहां उसे कई खरीददार मिले. उन्होंने इसे सितंबर 2021 में बेचने का फैसला लिया था.


बता दें कि  रोड आइलैंड का यह हॉन्टेड हाउस 3,100 वर्ग फुट में बना है, जिसमें 3 बेडरूम दिए गए हैं. इस खरीदने वाली जैकलीन नुनेज का कहना है कि 'यह एक ऐसी संपत्ति है जो लोगों को मृतकों से बात करने में सक्षम बनाती है. जो की उनके लिए एक पर्सनल खरीद में शामिल है.'


इसे भी पढ़ेंः
Watch: वक्त से पहले पहुंची ट्रेन तो खुशी से झूम उठे यात्री, अचानक करने लगे 'गरबा'


Viral Video: इस तरह अपना मनोरंजन करते दिखे ITBP के जवान, घुटने तक गहरी बर्फ में खेलते दिखे