फल बेचने का ऐसा अनोखा अंदाज देखा है कहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घरों के आस-पास बहुत सारे दुकानदार फल और सब्जियां बेचते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी दुकानदार को डांस करके और गाना गाते हुए फल बेचते हुए देखा है. देखिए ये वायरल वीडियो..
![फल बेचने का ऐसा अनोखा अंदाज देखा है कहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Have you seen such a unique style of selling fruits anywhere Video goes viral on social media फल बेचने का ऐसा अनोखा अंदाज देखा है कहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/27/40ec7bc429ca5760193c0e87e2d9cb901714203182579906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घरों के आस-पास फल और सब्जियां बेचने वाले हर जगह देखने को मिल ही जाते हैं. शहर की गलियों में सुबह से लेकर शाम तक दुकानदार ठेला लेकर गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूमते हैं. आपके भी मोहल्ले में फल-सब्जी बेचने वाले खूब आते होंगे. अक्सर सब्जी और फल वाले जोर से आवाज लगाते हुए कहते हैं कि ‘फल लेलो, सब्जी ले लो. हालांकि कुछ दुकानदारों का तरीका थोड़ा अलग भी होता है. वो अपने अलग अंदाज में फल-सब्जियां बेचते नजर आते हैं. इतना ही नहीं और उनका ये तरीका लोगों को भी खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही एक दुकानदार का वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो
इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर खड़ा होकर फल बेचते नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वह दुकानदार गाना गाकर और डांस करके फल बेच रहा है. इससे आस-पास जाने वाले लोगों को ध्यान भी आकर्षित हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकानदार ने कैसे एक हाथ में तरबूज लिया हुआ है और सर पर केला रखा हुआ है. वो सड़क पर गाना गाकर और डांस करके लोगों को अपनी दुकान पर बुला रहा है. उसके इस अंदाज से सड़क पर आने-जाने वाले लोगों का ध्यान भी उसके ऊपर पड़ रहा है.
View this post on Instagram
बिजनस को आगे बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह की कोशिश करते हैं. लेकिन फल बेचने का ये अनोखा अंदाज कम लोगों ने ही देखा होगा. इस अनोखे अंदाज में फल बेचते शख्स का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर मराठी मुल्गा नासिक नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वहीं लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि बिजनस करने का ये तरीका बहुत अनोखा है. कोई अपना सामान बेचने के लिए फल वाले के इस अंदाज की तारीफ भी कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया है. इंस्टाग्राम पर लगातार इस वीडियो को लाइक और शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिना टिकट एसी बोगी में सफर कर रहे यात्रियों का वीडियो हुआ वायरल, इस शख्स की सफाई सुन हो जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)