Maui wildfire: अमेरिका से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां के हवाई के जंगल में भयंकर आग लग गई. जंगल से उठी इस भीषण आग ने लाहैना शहर के कई इलाकों को अपने कब्जे में ले लिया. इस वजह से शहर के कई हिस्सों को खाली भी कराया जा रहा है. इस आग में झुलसकर कई लोगों के मरने की भी खबरें सामने आई है, वहीं लाहैना शहर में कई लोगों को बचाया भी गया है. वीडियो में आग की बड़ी-बड़ी लपटों को देखकर किसी के अंदर भी डर समा जाएगा.


आग का रौद्र रूप देख समा जाएगा खौफ


बताया जा रहा है कि माउई काउंटी में जंगल में लगी भीषण आग डोरा नामक तूफान की वजह से और भी भड़क गई और शहरों में फैल गई. सीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक आग की तेज लपटों से बहुत नुकसान हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आग का रौद्र रूप और धुएं का अंबार नजर आ रहा है. आसमान में सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है.








वहीं दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि शहर में भी आग लपटों ने कई घरें सहित पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें बिल्डिंग से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही है. वहीं तीसरा वीडियो समुद्र से नाव पर बैठकर बनाया गया है, जिसमें जंगल सहित पूरा शहर धू-धू कर जलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में आग की ये तेज लपटें काफी डरावनी नजर आ रही है.






जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे लोग


माउई काउंटी के मुताबिक बीते 9 अगस्त को इस द्वीप पर लोगों को आग की लपटों से अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूदना पड़ा. आग की लपटों और धुएं से बचने के लिए समुद्र में कूदने वाले लोगों को पानी से निकालने के लिए कोस्ट गार्ड के द्वारा एक हेलीकॉप्टर और नाव भी तैनात की गई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मुताबिक कोस्ट गार्ड और नेवी लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है.






ये भी पढ़ें:  एक 'सिगरेट' ने वंदे भारत ट्रेन में मचा दिया कोहराम, कोच में फैला धुआं, शीशे तोड़कर भागे यात्री- देखें ये Video