Maui wildfire: आग की भीषड़ लपटों ने पूरे शहर को बना दिया शमशान, लोग समुद्र में कूद रहे, चारों तरफ सिर्फ तबाही- VIDEO
Hawaii wildfire: अमेरिका के हवाई द्वीप में लगी जंगल की आग ने लाहैना शहर के अधिकतर हिस्से को अपने चपेट में ले लिया. इससे अब तक 1000 से ज्यादा इमारतें जलकर हुई खाक हो चुकी है.

Hawaii wildfire: आग से होने वाली तबाही काफी डरावनी होती है. बीते दिनों अमेरिका के हवाई द्वीप में लगी जंगल की आने ने यहां कई जिंदगियां स्वाहा कर दी. पहले आग की बड़ी-बड़ी लपटें और अब तबाही के मंजर के ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखकर रूह कांप जाएगी. इस आग ने लाहैना शहर के रिहायशी इलाकों में ऐसी तबाही मचाई कि चारों ओर चीख पुकार ही सुनाई दे रही थी.
इससे पहले सोशल मीडिया पर लाहैना शहर में लगी आग के कई वीडियो वायरल हुए थे. अब जो वीडियो सामने आ रही है उसमें शहर का वह हिस्सा जहां आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया था वह इलाका पूरी तरह खाक हो चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको यह किसी डरावनी मूवी का सीन लगेगा, लेकिन लाहैना शहर की हालत ऐसी ही है.
omg this is so scary. it’s like a scene from a movie. prayers for Hawaii! 🙏🏽 #MauiWildfires pic.twitter.com/PEeLotlUBc
— oracle 𝟙𝟛🐺 (@StormEllimac) August 10, 2023
चारों तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ढेर सारी कारें जली हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा पेड़, घर सब कुछ स्वाह नजर आ रहा है. जंगल की इस आग ने लाहैना शहर के अधिकांश हिस्से को वीरान कर दिया है. यहां से जो वीडियो सामने आ रही है उसमें धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. बड़ी से बड़ी इमारतें जलकर खाक हो चुकी है.
The historic town of Lahaina was leveled 🚨
— Then and Now (@thennoww) August 12, 2023
The death toll from the devastating wildfires in Maui, Hawaii has reached 80. Thousands of people have been displaced, more than 1,700 structures have been destroyed. pic.twitter.com/yMh7SB6FUP
‼️Hawaiii fires … Holy F…. pic.twitter.com/5WFIyAN0EK
— Lord Bebo (@MyLordBebo) August 12, 2023
इतना ही नहीं समुद्र किनारे ढ़ेर सारी कारें लाइन से सड़कों पर जली हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही वहां मौजूद पेड़, बिजली के खंभे सब जलकर खाक नजर आ रहा है. हेलिकॉप्टर से लिए गए एक वीडियो में चारों तरह सिर्फ तबाही ही तबाही नजर आ रही है. इस वीडियो में जिधर नजर जा रही है, उधर पेड़, गाड़ियां घर सब आग की लपटों का शिकार हुए नजर आ रहे हैं.
The Hawaii Department of Land and Natural Resources (DLNR) released extensive new aerial footage on Friday showing more of the damage from the Lahaina Wildfire Disaster.
— Jack Straw (@JackStr42679640) August 12, 2023
Meanwhile, Maui County officials say they have decided to close off access into West Maui because they say… pic.twitter.com/GBXDWhqmJ2
1000 से ज्यादा इमारतें जलकर हुई खाक
वहीं एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूदते नजर आ रहे हैं. दरअसल कुछ लोग समुद्र की तेज लहरों में कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, जो काफी डरावना है. बताया जा रहा है कि अब तक शहर की 1000 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो चुकी है. वहीं इस तबाही में 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
People jumping into the ocean from wildfires in Lahaina, Hawaii.😢😢#MauiFires #PrayforMaui #Maui pic.twitter.com/MKW7e51U9U
— Andrew deserves better 🎃 (@maple_andrew92) August 11, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. समुद्र के ठीक बगल में बसे इस शहर की हालत देखकर ऐसा लगता है जैसे यहां पहले जिंदगियां थी ही नहीं. पर्यटन के लिहाज से यह बेहतरीन शहर अब एक खंडहर के रूप में बदल गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हे भगवान! 'अजगर' को 'अजगर' ही निगल गया? भागने तक का नहीं दिया मौका, Video देखकर कांप उठेगी रूह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

