अपने महावत को अंतिम विदाई देने के लिए हाथी का दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया
हाथी और उसके मास्टर की आत्मीयता की कहानी अक्सर सुनाई जाती है. इस वीडियो में यह देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हाथी ने अपने मास्टर की मौत पर अपने सूंड के हाव-भाव से भावभीनी श्रद्धांजलि दी. हाथी की आंखों में ऐसी भाव विह्वलता थी कि आसपास के लोगों की आंखों से भी आंसू आ गए.
अब तक की जिंदगी में अंतिम दम तक साथ देने वाले महावत को एक हाथी ने दिल को छू लेने वाली अश्रुपूर्ण विदाई दी. हाथी की इस अश्रुपूर्ण विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला केरल के कोट्टायम जिले का है. यहां पलाट ब्रह्मादाथन नाम के हाथी ने अपने मास्टर ओमानाचेथन के मर जाने के बाद उसे बेहद दुखी होकर अंतिम विदाई दी. ओमानाचेथन कैंसर से पीड़ित था.
60 साल से कर रहे थे हाथी की सेवा
स्थानीय खबर के मुताबिक ओमानाचेथन अपने हाथी प्रेम के लिए आस पास के इलाकों में जाना जाता था. वे हाथी की सेवा जी –जान से करते थे. पलाट ब्रह्मादाथन नाम के इस हाथी की सेवा वे पिछले साठ साल से कर रहे थे. लकातूर गांव के रहने वाले ओमानाचेथन 3 जून को कैंसर से लड़ते हुए अपनी जान गंवा बैठे. वे 74 साल के थे.
सूंड के अभिवादन से अंतिम विदाई
रिपोर्ट के मुताबिक हाथी ब्रह्मादाथन और ओमानचेथन पिछले कई सालों से केरल में मंदिर के धार्मिक समारोह में भाग लेते थे. दोनों में गहरी आत्मीयता थी. दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को मनुष्य की तरह समझते थे. जब ओमानाचेथन के मरने की खबर हुई तब हाथी के मालिक ने हाथी को वहां लाया जहां ओमानाचेथन का मृत शरीर पड़ा हुआ था. जैसे ही हाथी वहां आया अपने मास्टर की तरफ बढ़ा और सूंड उठाकर उन्हें अंतिम विदाई दी. वह वहां से हटने के लिए तैयार नहीं था लेकिन लोगों ने उसे पीछे किया.
ये भी पढ़ें