Himalayan Black Bear: आजकल काले भालू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ये हिमालयी काले भालू का वीडियो तब का है जब वे वैन से छूटने के बाद तेजी से जंगल में भाग रहा है. ये वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. वीडियो में रेस्कयू टीम भालू को उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ते हुए दिखाई दे रही है. जैसे ही पिकअप वैन के पीछे से जाल खोला जाता है ये काला भालू तेजी से वैन से उतर कर जंगलों की तरफ भागने लगता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कासवान ने लिखा है, "आजादी ऐसी दिखती है. कल हिमालयी काले भालू का रेस्क्यू किया गया और उसे वापस टीम छोड़ रही है." उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, "मानव निवास के पास एक हिमालयी काला भालू दिखा. उसे खोजा गया. उसे रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया गया." आगे उन्होंने लिखा कि हमारे पस अद्भूत टीम है. इस अभियान में इंसान या जानवर किसी को कोई चोट नहीं आई है.
ये क्लिक दिल को छू लेने वाली है, हालांकि बचाव अभियान आसान नहीं था. भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्वीट में बताया कि यह आसान दिख रहा है, लेकिन ये मानव निवास में था. इसके लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लगाने से लेकर एफडी और आरएएफ की ओर से क्षेत्र में आंसू गैस के गोले दागने तक, ये सब घेराबंदी के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि भालू को शांत करने के लिए दो हाथियों सहित पशु चिकित्सक की तैनाती की गई. सबकुछ अच्छा रहा, क्योंकि व्यक्ति और जानवर सभी को सुरक्षित छोड़ा गया.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार मीणा ने फेसबुक पर लिखा कि उन्हें 03 दिसंबर को सुबह 8 बजे चेको गांव के पास भालू के होने की सूचना मिली थी. बाद में भालू अलीपुद्वार शहर के पास मझेरदाबरी चाय बागान में घुस गया.
उन्होंने लिखा कि पशु चिकित्सकों और ट्रैंक्विलाइजिंग विशेषज्ञों की एक बचाव टीम ने बाद में इलाके की छानबीन की. चाय बागान की झाड़ियों के चलते अभियान में बाधा आने पर दो हाथियों को भी तैनात किया गया था. सुबह 10 बजे तक प्रशासन ने मझेरदाबरी चाय बागान, पनियालगुड़ी और चेको गांव में धारा 144 लागू कर दी और इलाके की घेराबंदी कर दी गई. दोपहर 12.15 बजे तक भालू शांत हो गया और मेडिकल चेकअप के बाद उसे जंगल में ले जाया गया.
ये भी पढ़ें-
UAE New Weekend Days: यूएई ने वीकएंड में किया बदलाव, अब कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का ऑफ