Heathrow Airport London: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में ये दावा किया गया कि एयरपोर्ट का बैगेज सिस्टम (Baggage System) खराब हो गया, जिस वजह से सैकड़ों यात्रियों को अपना सामान समय पर नहीं मिला. आप इस वीडियो में एयरपोर्ट के अंदर हजारों की संख्या में बैग्स को पड़ा हुआ देख सकते हैं.


बता दें कि डेल्टा एयर लाइन्स (Delta Airlines) ने इस सप्ताह लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से यूएस (United States Of America) के लिए उड़ान भरी. इस जहाज में एक भी शख्स मौजूद नहीं था, बल्कि इस फ्लाइट को सिर्फ बैग्स को सही जगह पहुंचाने के लिए चलाया गया था.






सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर gateaccess नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो को अभी तक कई मिलियन लोग देख चुके हैं. 4 लाख से अधिक लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. एयरपोर्ट के हालातों पर नेटिजन्स कमेंट्स भी कर रहे हैं.


एयरपोर्ट पर स्टाफ की कमी


लंदन एयरपोर्ट (London Airport) समेत कुछ अन्य यूरोपियन एयरलाइंस में इस वक्त कर्मचारियों की दिक्कत हो रही है और वहां स्टाफ की कमी हो गई है. ऐसी हालत में अधिक यात्रियों को हैंडल करने और उनके लगेज को संभालने में बहुत दिक्कत हो रही है. ढेर सारे लगेज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शुमार


हीथ्रो एयरपोर्ट जिसे लंदन एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है वो दुनिया के सबसे बिजी हवाई अड्डों में से एक है. अगर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के ट्रैफिक के आधार पर देखें तो साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार हीथ्रो एयरपोर्ट यानी लंदन एयरपोर्ट दुनिया का 7वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. इससे पहले 2020 में यह दुनिया में तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था. वहीं 2014 से लेकर 2019 तक यह एयरपोर्ट दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा. वहीं 2011 और 2013 में यह दुनिया के सबसे ज्यादा व्यस्त एयरपोर्ट रहा. अभी दुनिया का सबसे ज्यादा व्यस्त एयरपोर्ट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.


ये भी पढ़ें- Watch: 14000 Ft की ऊंचाई पर है भारत का पहला Ice Cafe, वीडियो में देखिए एक झलक


ये भी पढ़ें- Watch: विदेशी शख्स ने गाया हरे कृष्णा-हरे रामा भजन, सुरीली आवाज के कायल हो जाएंगे आप