भयंकर बारिश ने दिल्ली से लेकर गुजरात तक मचाई तबाही, कहीं छत पर चढ़ा मगरमच्छ, तो कहीं घरों में डूबे लोग
Heavy Rainfall Viral Videos: गुजरात के बड़ोदरा और जामनगर जैसे शहरों में बारिश ने तबाही मचा दी है. कई जगह पानी ने इलाके पूरे डुबा दिए हैं. तो दिल्ली और प्रयागराज में भी भारी बारिश से हाल बेहाल है.
Heavy Rainfall Viral Videos: पिछले 2 दिन से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कें पानी से लबालब भर चुकी हैं. तो कई अंडर ब्रिज ऐसे हैं जहां पर नदियां बह रही है. कुछ इलाकों की स्थिति इतनी खराब है कि बरसात का पानी लोगों के घरों तक घुस चुका है. और सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं भारत के और भी कई राज्यों में इन दोनों स्थिति काफी खराब है.
कुछ दिनों पहले ही के वायनाड में हुई भयंकर बारिश की वजह से रातों-रात कई गांव बह गए. तो वहीं मनाली में तेज बारिश की वजह से बादल फट गया था. इन दिनों गुजरात के बड़ोदरा और जामनगर जैसे शहरों में बारिश ने तबाही मचा दी है. कई जगह पानी ने इलाके पूरे डुबा दिए हैं. तो कहीं घर की छत पर मगरमच्छ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर बारिश की तबाही के मंजर के यह वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
गुजरात में बारिश से बाढ़ की स्थिति
इस वीडियो में दिखाये जा रहे दृश्य गुजरात में आई बाढ़ के हैं. गुजरात के वडोदरा, मोरबी, कच्छ, जूनागढ़ और द्वारका जिलों में तेज बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. कई इलाकों में पानी घरों के भीतर घुस चुका है. सड़के टूट चुकी हैं. तो शहर में सड़क कहीं नहीं दिखाई दे रही. चारों ओर बस अपनी ही पानी है. बाढ़ और बारिश से परेशान लोगों के बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम खूब प्रयास कर रही है.
*Risking lives to Save Lives*
— 06 NDRF VADODARA (@06NDRF) August 28, 2024
#28/08/2024
*RescueMission#Gujarat floods*
🚣♀#Team06NDRF, rescued *516* citizens from water logged areas of Vadodara, Morbi, Kutch, Junagarh & Dwarka districts @Gujarat. Providing hope & shelter during heavy rainfall.@NDRFHQ@CollectorVad pic.twitter.com/cKNZ7Dh0Ey
गुजरात के बड़ौदा में घर में घुसा मगरमच्छ
भारी बारिश की वजह से शहर में, तालाब में और नहर में कोई फर्क नहीं रहा. चारों तरफ बस अपनी ही पानी हो गया. और यही वजह थी के दूर के इलाकों में रहने वाले मगरमच्छ भी शहरी आबादी में आकर घरों में घुस गए. गुजरात के बड़ौदा में एक घर में घुसे मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घर में मगरमच्छ घुसा
— Mukesh Choudhary (@mukeshasunda) August 29, 2024
गुजरात के वडोदरा शहर के फतेहगंज इलाके में भारी बारिश के चलते एक घर में मगरमच्छ घुस गया।
वन विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया।#Gujarat #Vadodara #crocodile #GujaratRains pic.twitter.com/iH2zB4d4jJ
दिल्ली में बुरे हालात
भारी बारिश के चलते दिल्ली कैंट इलाके के पास बने इस अंडर पास में काफी पानी जमा हो गया है. जिस वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही स्थिति दिल्ली के और भी कई इलाकों की है
#WATCH | Delhi: Following incessant heavy rainfall in the National Capital, waterlogging is being seen in many places.
— ANI (@ANI) August 29, 2024
Visuals from Parade Road Underpass, Delhi Cantonment. pic.twitter.com/hiiYGJyBmj
प्रयागराग में नदियां उफान पर
प्रयागराग में डूबे घाट बारिश के चलते प्रयागराग में संगम का तट की गायब हो गया है. चारों ओर बस पानी ही पानी नजर आ रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Prayagraj's Sangam bank submerges due to waterlogging after heavy rains pic.twitter.com/JPjdopxbtE
— ANI (@ANI) August 29, 2024
यह भी पढ़ें: गुजरात में के बड़ोदरा और जामनगर जैसे शहरों में बारिश ने तबाही मचा दी है. कई जगह पानी ने इलाके पूरे डुबा दिए हैं.