Heavy Rainfall Viral Videos: पिछले 2 दिन से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कें पानी से लबालब भर चुकी हैं. तो कई अंडर ब्रिज ऐसे हैं जहां पर नदियां बह रही है. कुछ इलाकों की स्थिति इतनी खराब है कि बरसात का पानी लोगों के घरों तक घुस चुका है. और सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं भारत के और भी कई राज्यों में इन दोनों स्थिति काफी खराब है. 


कुछ दिनों पहले ही के वायनाड में हुई भयंकर बारिश की वजह से रातों-रात कई गांव बह गए. तो वहीं मनाली में तेज बारिश की वजह से बादल फट गया था. इन दिनों गुजरात के बड़ोदरा और जामनगर जैसे शहरों में बारिश ने तबाही मचा दी है. कई जगह पानी ने इलाके पूरे डुबा दिए हैं. तो कहीं घर की छत पर मगरमच्छ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर बारिश की तबाही के मंजर के यह वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. 


गुजरात में बारिश से बाढ़ की स्थिति


इस वीडियो में दिखाये जा रहे दृश्य गुजरात में आई बाढ़ के हैं. गुजरात के वडोदरा, मोरबी, कच्छ, जूनागढ़ और द्वारका जिलों में तेज बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. कई इलाकों में पानी घरों के भीतर घुस चुका है. सड़के टूट चुकी हैं. तो शहर में सड़क कहीं नहीं दिखाई दे रही. चारों ओर बस अपनी ही पानी है. बाढ़ और बारिश से परेशान लोगों के बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम खूब प्रयास कर रही है. 






गुजरात के बड़ौदा में घर में घुसा मगरमच्छ 


भारी बारिश की वजह से शहर में, तालाब में और नहर में कोई फर्क नहीं रहा. चारों तरफ बस अपनी ही पानी हो गया. और यही वजह थी के दूर के इलाकों में रहने वाले मगरमच्छ भी शहरी आबादी में आकर घरों में घुस गए. गुजरात के बड़ौदा में एक घर में घुसे मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 






 


दिल्ली में बुरे हालात


भारी बारिश के चलते दिल्ली कैंट इलाके के पास बने इस अंडर पास में काफी पानी जमा हो गया है. जिस वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही स्थिति दिल्ली के और भी कई इलाकों की है






प्रयागराग में नदियां उफान पर 


प्रयागराग में डूबे घाट बारिश के चलते प्रयागराग में संगम का तट की गायब हो गया है. चारों ओर बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. 






 


यह भी पढ़ें: गुजरात में के बड़ोदरा और जामनगर जैसे शहरों में बारिश ने तबाही मचा दी है. कई जगह पानी ने इलाके पूरे डुबा दिए हैं.