शादी के संगीत में हैवी वेट के साथ डांस करते हुए शख्स का वीडियो वायरल, मॉडल्स भी नहीं कर सकते ऐसा डांस
अपनी उम्र और शरीर के से उलट इस लड़के के शानदार डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,ग्रुप डांस में लोगों का ध्यान सिर्फ इसी लड़के पर जा रहा है,यहां जानें पूरी खबर
सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज चंद सेकेंड्स में वायरल हो जाते हैं. मौजूदा समय में लोग तरह तरह के डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं. लोग भी ऐसे डांस को पसंद करते हैं जिसमें प्रोपर स्टेप्स फॉलो की गई हो.एक मिथ यह भी देखने को मिलता है कि अच्छा डांस केवल स्लिम बॉडी वाले लोग कर सकते हैं.
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस मिथ को पूरी तरह से तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में लड़कों का एक ग्रुप डांस कर रहा है जिसमें से एक हैल्दी बॉडी वाला लड़का ऐसा डांस करता है कि लोगों की नजरें उस पर से हटती ही नहीं है.लोग इस ग्रुप वाले डांस पर जमकर हूटिंग कर रहे हैं. वीडियो देखने से पता चलता है कि यह वीडियो किसी शादी की संगीत पार्टी का है.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
बॉलीवुड की धुन पर जमकर कर रहे हैं डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कों का ग्रुप बॉलीवुड सॉन्ग चल छइयां पर डांस करता नजर आ रहा है. लेकिन लोगों का ध्यान ठीक बीच में डांस कर रहे दाढ़ी वाले लड़के ने खींचा जो अपनी उम्र और अपने भारी शरीर से उलट एक दम प्रोफेशनली डांस करता दिख रहा है. वीडियो को weddingsbysalman नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 15 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है. तो वहीं करीब 10 लाख लोगों ने वीडियो को लाईक किया है.
इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके है जिसमें कई लोग इतना प्रोफेशनली डांस करते हैं कि कोई मॉडल और एक्ट्रेस भी नहीं कर सकते. ऐसे में कई लोग इस वायरल वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा मोटा भाई इज रॉक तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया इन सब में जो हैवी लड़का है बड़ा क्यूट लग रहा है.
यह भी पढ़ें: हाथी से दोस्ती करना लड़की को पड़ा भारी, गजराज ने हवा में उछाला...फिर किया ये