अनोखी है ये कार! इसके ऊपर उतर सकता है हेलीकॉप्टर, स्विमिंग पूल सहित कई सविधाएं मौजूद
कार पहले से ही गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स शामिल है. इस कार की लंबाई 60 फिट से बढ़ाकर 100 फीट कर दी गई है. ये कार 1.5 इंच चौड़ी है. कार में 26 चक्के हैं, इस कार में लगभग 75 लोग बैठ सकते हैं.
एक कार में चार से 8 लोग बैठ कर आसानी से सफर कर सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसी कारें हैं जिसके अंदर स्विमिंग पूल, छत पर हेलीपैड, दर्जनों लोगों के बैठने की जगह है. शायद आपने ऐसी कार नहीं देखी होगी, हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी कार के बारे में जिसमें ऐसी कई खूबियां हैं. अमेरिकन ड्रीम कार दुनिया की लंबी कार की लिस्ट में शामिल है. इस कार की लंबाई 100 फीट है. 26 चक्कों पर चलने वाली इस कार में एक स्विमिंग पूल (Swimming Pool) और एक हेलीपैड (Helipad) भी है.
अमेरिकन ड्रीम नाम की ये कार पहले से ही गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स शामिल है. इस कार की लंबाई 60 फिट से बढ़ाकर 100 फीट कर दी गई है. ये कार 1.5 इंच चौड़ी है. कार में 26 चक्के हैं, इस कार में लगभग 75 लोग बैठ सकते हैं. 'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अमेरिकन ड्रीम को 1986 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले कार कस्टमाइजर Jay Ohrberg ने बनाया था, तब इसकी लंबाई 60 फीट थी.
उन्होंने बाद में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इसे 100 फीट तक बड़ा कर दिया. कई हॉलीवुड फिल्मों में भी इस कार को दिखाया गया. एक समय में ये कार पूरी तरह कबाड़ हो गई थी. लेकिन बाद में माइकल मन्निंग नाम के शख्स ने इस कार को फिर से डेवलप किया. इस कार को रिस्टोर करने में काफी पैसे खर्च किए. बाद में इसे फ्लोरिडा के Dezerland Park Car Museum के मालिक माइकल डेजर ने खरीद लिया.
ये भी पढ़ें –
ऐसी रेस जिंदगी में नहीं देखी होगी! साइकिल रेस शुरू होते ही देखने को मिला ऐसा अजीब नजारा
अच्छे-अच्छे नहीं कर पाए ऐसा! यहां मेडिकल के छात्र करने वाले हैं कुछ अनोखा, कई बच्चों को मिलेगा फायदा