Watch: कार के कबाड़ से हेलीकॉप्टर बनाकर हवा में उड़ाया, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक हेलीकॉप्टर को सड़क पर दौड़ने के साथ ही हवा में उड़ते देखा जा सकता है. इस हेलीकॉप्टर को कार के इंजन से बनाया गया है.
Viral Video: 'लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इन शब्दों को सही साबित कर रहा है. दरअसल इन दिनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर एक हेलीकॉप्टर को चलते और फिर हवा में उड़ते देखा जा सकता है.
वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि एक शख्स ने अपनी कार के बेकार हो रहे पार्ट्स से एक हेलीकॉप्टर बना डाला है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स शख्स की काबिलियत की सराहना कर रहे हैं.
Homem no interior do RN constrói helicóptero com restos de carros e motor de fusca, faz teste e decola. pic.twitter.com/4zpS1jvy9p
— Меndes (@MendesOnca) December 9, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक शख्स अपने हेलिकॉप्ट को सड़क पर लेकर आता है. जिसे स्टार्ट करने के कुछ समय बाद हम उसे सड़क पर रफ्तार पकड़ते देख सकते हैं. वहीं कुछ दूर जाने के बाद हेलिकॉप्टर को हवा में उड़ते देखा जा सकता है. हेलिकॉप्टर में Volkswagen Beetle engine लगाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: यह शख्स क्लाइंट्स से पिटाई खाकर कर रहा है लाखों रुपये की कमाई