Watch Video: आप इंसान हैं तो आपके अंदर इंसानियत नजर आनी चाहिए. इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल किसी की मदद करके ही दी जा सकती है. दूसरों की मदद करने के बाद आंतरिक खुशी का जो एहसास होता है, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो देखकर आपका गला भर आएगा. इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर का पायलट ने जिस अनोखे अंदाज से जमीन पर झाड़ू लगा रहे बुजुर्ग की मदद की उसने सबका मन मोह लिया.


पायलट ने आसमान से ही कर दिया सारा रोड साफ


वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति झाड़ू से एक सड़क पर पड़े बेहिसाब कचरे को साफ कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर कचरा काफी दूरी तक फैला हुआ है, जिस साफ करने में उस बुजुर्ग को काफी देर लग सकती थी. वह बुजुर्ग सफाई का काम कर ही रहा होता है कि तभी आसमान से एक हेलीकॉप्टर आता है और सारे कूढ़े को सेकंडों में समेटकर बुजुर्ग के पास इकट्ठा कर देता है. इस उपकार के बदले वह बुजुर्ग पायलट का हाथ जोड़कर धन्यवाद देते हैं. पायलट की इस समझदारी से न केवल बुजुर्ग का काम हो गया बल्कि पायलट को भी आंतरिक खुशी का ऐहसास हुआ होगा.


यह भी पढ़ें: Trending: महज 10 साल की उम्र में 2 कंपनियों से लाखों कमा रहीं पिक्सी कर्टिस 15 साल की उम्र में हो सकती हैं रिटायर






वीडियो ने जीता पब्लिक का दिल


सेवा इंसान का सबसे बड़ा धर्म है, सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ghantaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. एडमिन ने कैप्शन में लिखा है, ‘अब आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान होगी.’ इस वीडियो को 2 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कोई इसे क्यूट कह रहा है तो कोई शानदार.


यह भी पढ़ें: Watch: जम रही झील पर फंसा गीज और बत्तख का झुंड, हंसों के जोड़े ने बर्फ की परत को तोड़ कर बनाया रास्ता