बच्चों के लिए न खरीदें गैस वाले ये गुब्बारे, जान को भी है खतरा! यकीन ना आए तो देखें ये VIDEO
Balloon Blast: हीलियम गैस से भरी एक बॉल या बैलून कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसका अंदाजा आप ये वीडियो देखकर लगा सकते हैं.
Helium Balloon Blast: रंग-बिरंगे गुब्बारे किसे पसंद नहीं होते. बच्चों को तो बस गुब्बारे दिख जाएं, वो उसे खरीदकर ही रहते हैं. यही वजह है कि जब बच्चे मां-बाप को ज्यादा परेशान करने लगते हैं तो वह उन्हें खेलने के लिए गुब्बारे थमा देते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे के साथ ऐसा ही करते हैं तो अब आपको सावधान होने की जरूरत है. इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो यह बताता है कि हीलियम गैसे वाले खिलौने कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं.
दरअसल, गुब्बारों के भीतर हीलियम की गैस भरी होती है. इस गैस को इसलिए भरा जाता है, ताकि वह गुब्बारे को ऊपर रख सके. हीलियम हल्का होता है, इसलिए जब इसे गुब्बारे समेत कई तरह के खिलौने में भरा जाता है तो ये गुब्बारे, गेंद जैसे खिलौने को नीचे नहीं गिरने देते. यही वजह है कि गुब्बारे जैसे खिलौनों में हीलियम गैस भरी जाती है. हाल ही में सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हीलियम गैस वाले बॉल के कारण बच्चे और उसकी मां को कितना गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ा है.
हीलियम गैस से भरी बॉल से खेल रहा था बच्चा
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को अपने बच्चे के साथ देखा जा सकता है. दोनों एक कमरे में मौजूद हैं. बच्चे के हाथ में हीलियम गैस से भरी एक बॉल है. मां ड्रायर से अपनी बेडशीट जैसी किसी चीज को सुखा रही है. बच्चा खेलते-खेलते मां के पास आता है और अपनी बॉल को उसकी ओर फेंक देता है. बस तभी बॉल सीधे जाकर ड्रायर से टकरा जाती है और उसकी गर्मी की वजह से गेंद फट जाता है. जैसे ही गेंद फटता है, वैसे ही आग की बड़ी लपटें निकलती हैं.
हीलियम गैस वाले खिलौने खरीदते वक्त बरतें सावधानी
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि हीलियम गैस ज्वलनशील नहीं होती है. इस वजह से इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. हीलियम को सुरक्षित भी माना जाता है. लेकिन कई जगहों पर हीलियम में अन्य गैसों को भी मिला दिया जाता है, जिसकी वजह से ये ज्वलनशील बन जाती है. यही वजह है कि आपको हीलियम से भरे खिलौनों जैसे गुब्बारे या बॉल को खरीदते वक्त बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Viral Video: पानी नहीं, आग की लपटों में नहाता दिखा ये शख्स, वीडियो देख दहल उठेगा आपका दिल