Watch: मुर्गी के अंडे खाने आया सांप, जैसे ही डसने के लिए खोला बड़ा सा मुंह तभी मुर्गी ने कर दिया ऐसा काम
Snake Attack Video: मुर्गी के अंडे खाने आए सांप को मुर्गी ने ऐसा सबक सिखाया कि ये सांप अब कभी दोबारा मुर्गी से पंगा लेने से पहले कई बार सोचेगा.
![Watch: मुर्गी के अंडे खाने आया सांप, जैसे ही डसने के लिए खोला बड़ा सा मुंह तभी मुर्गी ने कर दिया ऐसा काम Hen fighting with snake to save her eggs watch animal fight shocking viral video Watch: मुर्गी के अंडे खाने आया सांप, जैसे ही डसने के लिए खोला बड़ा सा मुंह तभी मुर्गी ने कर दिया ऐसा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/475fd813dacff5adbd979a1b187caf64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Fight Video: मां की ममता की कहानियां और उपमाएं तो आपने कई बार सुनी होंगी लेकिन आपके बता दें कि इंसान हो या जानवर मां की भावनाएं हर किसी में एक जैसी ही होती हैं. सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बेबस और लाचार मुर्गी अपने अंडो की खातिर भयंकर नाग से पंगा लेती दिखाई दे रही है. मुर्गी पल भर के लिए डरी नहीं और जैसे ही सांप ने डसने के लिए बड़ा सा मुंह खोला तभी मुर्गी ने इस सांप की हालत खराब कर दी.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुर्गी अपने अंडों के ऊपर बैठी उनकी हिफाजत कर रही है. और उसके सामने एक बड़ा सा सांप मुंह खोले तना हुआ है. सांप अपनी चाल चलने की फिराख में है वहीं दूसरी और मुर्गी भी पूरी तरह से पलटवार के लिए तैयार खड़ी है. जैसे ही सांप मुंह खोल कर इसे भरने के लिए आगे आता है मुर्गी भी अपनी नुकीली चोंच से वार कर इसे भगा देती है. ऐसे दो बार होता है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
सांप भी हर हालत में अंडे ले जाने की फिराक में है और कुछ देर और इंतजार करता है लेकिन इस बार गुस्साई मुर्गी इसे भगा ही देती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस मुर्गी को मां की ममता से जोड़ रहा है और मुर्गी की हिम्मत की तारीफें कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)