Trending Photo: सोशल मीडिया दिल को छू लेने वाले कंटेंट से भरा हुआ है. आए दिन ऐसे वीडियोज़ व फोटोज़ वायरल होते हैं जिन्हें देख दिल को बहुत खुशी पहुंचती है. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रही है. तस्वीर में एक मुर्गी को तूफान के दौरान दो बिल्ली के बच्चों की रक्षा करते देखा जा सकता है.


रविवार को @Buitengebieden द्वारा ट्विटर पर साझा की गई वायरल तस्वीर को कैप्शन दिया गया है- 'तूफान के दौरान भयभीत बिल्ली के बच्चों की देखभाल करने वाली मुर्गी.' ये तस्वीर कहां क्लिक की गई इसका पता नहीं चल पाया है. 






पोस्ट को ट्विटर पर 74,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं और 8,000 से अधिक यूजर्स ने इसे री-ट्वीट किया है. बता दें कि ब्यूटेनगेबिडेन अक्सर ऐसे वीडियो और तस्वीरें साझा करते हैं जो नेटिजन्स द्वारा सोशल मीडिया पर पसंद किए जाते हैं. 


अभी हाल की बात है जब पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला तरबूज पर खूबसूरत कलाकृतियां तराशती नजर आ रही थी. इस वीडियो को भी 7.5 लाख से अधिक बार देखा गया और 35,000 से अधिक लाइक्स मिले. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कई अद्भुत वीडियो और तस्वीरें हैं, जिन्हें हजारों बार देखा जा चुका है. 


जानवरों के बीच अद्भुत प्रेम और लगाव
तूफान के बीच जिस तरह से एक मुर्गी ने बिल्ली के बच्चों की रक्षा की ये काफी प्रेरणादायक है. आज के माहौल में जहां इंसानों के बीच ऐसा प्रेम कम देखने को मिलता है, वहीं एक बेजुबान मुर्गी ने बिल्ली के छोटे बच्चों की रक्षा कर हम सभी को एक संदेश दिया है.


ये भी पढ़ें- Watch: Sea Turtle और Tiger Shark के बीच हुई रोमांचक लड़ाई, जानिए किसने मारी बाजी?


ये भी पढ़ें- Snake Viral Photo: पैनल रूम में फन फैलाए बैठा था Cobra, फिर जो हुआ वो आप भी देखिए