भैसों के झुंड ने शेरनियों का किया जमकर सामना, शिकार छोड़ भागने को मजबूर हुए शिकारी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वाइल्ड लाइफ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भैंसों के दल को शेरनियों के एक दल को भगाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है.
![भैसों के झुंड ने शेरनियों का किया जमकर सामना, शिकार छोड़ भागने को मजबूर हुए शिकारी Herd of buffalo faced lioness fiercely hunters were forced to leave hunt and run away भैसों के झुंड ने शेरनियों का किया जमकर सामना, शिकार छोड़ भागने को मजबूर हुए शिकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/12e7924b8b8e18459a673a97640c9fba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शेर और उसके झुंड को जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों में गिना जाता है, शेर की एक दहाड़ से ही जंगल के बड़े से बड़े जानवर दुम दबा कर भागते नजर आते हैं, वहीं जंगल के बड़े शिकारी जानवरों को भी शेर से कम ही उलझते देखा गया है. शेर की तुलना में जंगलों के अंदर शेरनियों को ज्यादातर शिकार करते देखा गया है. शेरनियां एक ही वार में अपने शिकार की जान लेने में माहिर होती हैं.
हालांकि ऐसे कम ही मौके आते हैं जब शेर या फिर शेरनियों को शिकार में नाकामी का सामना करना पड़ता हो. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शेरनियों को एक झुंड को शिकार के दौरान मुंह की खाते देखा जा रहा है, वीडियो में भैंसों का झुंड शेरनियों को पीछे हटने पर मजबूर करने के साथ ही उन्हें खदेड़ते दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है, यूजर्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि शेरनियों को अपना शिकार छोड़ कर भागना पड़ रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि भैसों का शिकार करने के दौरान कुछ शेरनियों ने भैसों को अलग कर दिया, जिस दौरान ऊंचाई को पार नहीं कर पा रहे एक भैंसे को शेरनियों ने अपना शिकार बना हमला कर दिया.
फिलहाल वीडियो में देख जा रहा है कि भैंसों के दल से बड़े भीमकाय शरीर वाले भैंसे निकल कर सामने आ गए और शेरनियों पर एक साथ टूट पड़े. जिस कारण शेरनियों को पीछे हटते देखा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हजारों यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
जानवर के सामने आने से जिपलाइन में लगा जाम, हैरत में डाल देगा वीडियो
सापों के साथ खेलना शख्स को पड़ा भारी, अचानक हुए हमले से दहल जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)