Watch: कोरोना टीकाकरण के लिए भेड़ों के झुंड ने दी इंस्पिरेशन, मैदान पर बनाई सिरिंज की बड़ी आकृति
Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है. जिसमें 700 से ज्यादा भेड़ों को सिरिंज का आकार बनाते देखा जा सकता है.
![Watch: कोरोना टीकाकरण के लिए भेड़ों के झुंड ने दी इंस्पिरेशन, मैदान पर बनाई सिरिंज की बड़ी आकृति herd of sheep inspired a giant shape of a syringe made on the field for corona vaccination Watch: कोरोना टीकाकरण के लिए भेड़ों के झुंड ने दी इंस्पिरेशन, मैदान पर बनाई सिरिंज की बड़ी आकृति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/099447680347d8eeadc8d5fcc7426eb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता दिख रहा है, वहीं कोरोना वैक्सीनेशन के तहत इसके संक्रमण को रोकने के लगातार प्रयास जारी हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके द्वारा लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी हैरान रह गए हैं.
दरअसल जर्मनी में टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठे प्रयास में भेड़ और बकरियों को सिरिंज के आकार में व्यवस्थित किया गया. इस दौरान लगभग 700 भेड़ और कुछ बकरियों ने जर्मनी के हैम्बर्ग के दक्षिण में श्नेवरडिंगेन के एक खेत में 328 फुट लंबी एक विशाल सिरिंज का निर्माण किया.
Using drones and a local flock belonging to shepherd, a team-builder in northern Germany is using approximately 700 sheep and a few goats to form a giant 328-foot-long syringe to spread a COVID-19 vaccine message https://t.co/OJrpImxm6G pic.twitter.com/gAB0hMmYW9
— Reuters (@Reuters) January 5, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप को ड्रोन से शूट किया गया है. जिसमें एक बड़े से खेत में भेड़ों को लाइन में लग कर बड़ी सी सिरिंज को बनाते देखा जा सकता है. वायरल हो रहे वीडियो में भेड़ और बकरियों का झुंड को तुरंत जमीन पर खींची गई सिरिंज की नोंक तक इकट्ठा होते देखा जा सकता है. दरअसल भेड़ और बकरियों को लुभाने के लिए सूई के आकार में चारा डाला गया था.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बीच सड़क पर डांस कर रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसी
फिलहाल इस वीडियो को फिल्माने के लिए चुना गया मैदान एक फुटबॉल मैदान के आकार से बड़ा था. द हिल की रिपोर्ट के अनुसार मैदान का क्षेत्रफल 100 गज से अधिक था. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. रॉयटर्स के अनुसार जर्मनी में टीकाकरण दर कम है. एक रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी की जनसंख्या का 71.3% को COVID-19 वैक्सीन की दो खुराक प्राप्त हुई और 39.3% को मंगलवार तक बूस्टर शॉट मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर, कहीं आप भी तो फेक पेमेंट के नहीं हो रहे शिकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)