Car Accident Viral Video: कार चलाते वक्त लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इससे सड़क पर चल रहे हैं लोग भी सुरक्षित रहते हैं. तो कार चलने वाले लोग भी. लेकिन आपने देखा होगा बहुत से लोग तेज रफ्तार कार चलने का शौक रखते हैं. और कई लोग इतनी स्पीड में चलते हैं कि कार एकदम से बेकाबू हो जाती है. इसके बाद एक्सीडेंट हो जाता है.
तो कई बार एक्सीडेंट काफी खतरनाक होता है. जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है. सोशल मीडिया पर ऐसे ही कार एक्सीडेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें तेज रफ्तार बेकाबू कार कई लोगों को रौंदते हुए आगरा के एक रेस्टोरेंट में घुस गई है.
हल्दीराम रेस्टोरेंट में घुसी कार
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देर रात उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अचानक से एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर कई लोगों को रौंगदे हुए एक रेस्टोरेंट में घुस गई. कार की रफ्तार इतनी थी कि सड़क से काफी ऊंचा बने रेस्टोरेंट की सीढियों पर चढ़कर कार रेस्टोरेंट का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गई. घटना आगरा के संजय पैलेस में बने हल्दीराम रेस्टोरेंट की है.
यह भी पढे़ं: छिपकली, चार्जर, रॉलेक्स वॉच और न जाने क्या क्या छोड़ गए लोग, होटल वेबसाइट ने शेयर किया डाटा
यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि रात के तकरीबन 1:30 बजे तेज रफ्तार कार अचानक से आई और रेस्टोरेंट की सीढ़िया में चढ़ते हुए गेट से जा टकराई. इस भयंकर एक्सीडेंट के बाद वहां मौजूद तमाम लोग इकट्ठे हो गए. इस हादसे में रेस्टोरेंट को काफी नुकसान हुआ. हालांकि किसी की जान नहीं गई. सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढे़ं: रील बनाने के लिए बाइक से पूरी ट्रेन को खींचने लगा शख्स, लोग बोले- तुरंत जेल में डालो
नशे में था ड्राइवर
हादसा काफी भयंकर था इसमें कार को नुकसान हुआ तो साथ ही रेस्टोरेंट को भी नुकसान हुआ. हादसे में ड्राइवर की भी जान चली जाती है अगर सही समय पर एयरबैग नहीं खुलते. हादसे की जगह मौजूद सुरक्षाकर्मियों मे बताया कि कार ड्राइवर नशे में धुत था. और इसी वजह से ड्राइवर का कर से संतुलन खो जाता है. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कार जैसे ही रेस्टोरेंट के गेट से टकराई उसके तुरंत बाद ही बंद हो गई. इसी के चलते कार आगे पीछे नहीं जा सकी और वही घंटों फंसी रही.
यह भी पढे़ं: युवराज सिंह ने खोला अपनी भाभी की मुट्ठी का 'राज', भइया के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल