बीच सड़क रील बनाने वालों का उतर गया भूत, पीछे से आ रही कार ने मारी टक्कर- वीडियो वायरल
viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में कुछ रील पुत्र और पुत्रियां अपनी फर्जी दबंगई झाड़ते हुए मुख्य सड़क पर रील बनाते हुए चल रहे हैं, इस बात से बेखबर कि हाईवे पर वाहनों का भी आना जाना रहता है.
Trending Video: सोशल मीडिया का जमाना है, हर किसी को पड़ी है फेमस होने की. ऐसे में कॉलेज के छात्रों और छपरियों पर ये भूत बहुत पहले से चढ़ा हुआ है. जवान लड़कों में फेमस होने और लड़कियों के बीच रोला जमाने का भूत कभी कभी इस तरह उतरता है कि वो अगर इसे चढ़ाना भी चाहें तब भी वापस नहीं चढ़ता. ऐसा ही कुछ हुआ वायरल हो रहे वीडियो में कुछ रील पुत्रों के साथ जहां हाईवे पर रील बनाना उन्हें इस कदर भारी पड़ गया कि किसी के मुंह टूटे तो किसी की कमर सिकुड़ गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हाईवे पर रील बना रहे लोगों पर चढ़ी तेज रफ्तार कार
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ रील पुत्र और पुत्रियां अपनी फर्जी दबंगई झाड़ते हुए मुख्य सड़क पर रील बनाते हुए चल रहे हैं, इस बात से बेखबर कि हाईवे पर वाहनों का भी आना जाना रहता है, और वाहन टक्कर मारते वक्त ये नहीं देखते कि यह मेल है या फीमेल. एक बार गाड़ी अनियंत्रित हो जाए तो फिर ज्यादातर मामलों में जान लेकर ही मानती है. हालांकि इन छपरियों के नसीब बढ़िया थे कि इनकी जान बख्श दी गई. हुआ यूं कि सड़क पर रील बना रहे इन लोगों के पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने अपने पहियों तले कुचल दिया, जिससे रील बनाने का भूत तो रेजा रेजा हुआ ही, साथ ही उनके मुंह और कमर भी टूट कर बिखर गए.
Aur banao beech Sadak pe Reel
— जॉन कबीर (@rushtbhramin) December 24, 2024
🤣🤣 pic.twitter.com/T4BMY8arvD
पहली बार नहीं हुई है घटना
ये पहली बार नहीं है कि किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह से अपनी जान खतरे में डाली हो. इससे पहले भी कई केस ऐसे हो चुके हैं जिनमें लोग छपरीपन दिखाकर पहले स्टंट करते हैं और फिर जान खतरे में आ जाने पर भीगी बिल्ली की तरह रोने लगते हैं. हाल ही के दिनों में रील बनाते हुए एक लड़की गंगा नदी के तेज बहाव में बहने से थोड़ी सी रह गई, तो वहीं एक शख्स अजगर को किस करते हुए अपना मुंह नुचवा बैठा था. बहरहाल, हाईवे पर हुई इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अजीब पागलपन है! शख्स ने ज्वालामुखी के लावे से जला डाली सिगरेट, यूजर्स बोले डर का माहौल है
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए देर भी नहीं हुई थी कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. जिसे अब तक 2 लाख 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....आ गया स्वाद, तुड़वा ली हड्डियां. एक और यूजर ने लिखा....क्यों करते हो ये सब, तुम्हारे मां बाप तुम्हें मारते नहीं है क्या. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....अच्छा हुआ, छपरियों का इलाज ऐसे ही संभव है.
यह भी पढ़ें: एयर होस्टेस की तरह किन्नर ने ट्रेन में किया अनाउंसमेंट, खास अंदाज की लोगों ने की जमकर तारीफ