High Speed Car Video: जब भी आप हाईवे या फिर किसी एक्सप्रेसवे पर अपनी गाड़ी दौड़ाते हैं तो आपकी टॉप स्पीड कितनी होती है? इस सवाल के जवाब में कोई कहेगा, 100 तो कोई 150 से 180 तक की स्पीड का दावा कर सकता है. अब अगर हम आपको बताएं कि एक शख्स ने ट्रैफिक वाले हाईवे पर अपनी कार को 328 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया तो क्या आप यकीन कर सकते हैं? दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लगातार अपनी कार की स्पीड बढ़ा रहा है. ये स्पीड 300 पार कर जाती है, जिसे देखकर लोगों की सांसें अटक गईं.
चलते ट्रैफिक के बीच हवा से बातें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कार में बैठकर अपने स्पीडोमीटर का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, साथ में आगे सड़क भी नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत में उसकी स्पीड करीब 90 किमी प्रति घंटे की होती है, लेकिन इसके बाद वो लगातार अपनी स्पीड बढ़ाने लगता है. 100 से स्पीड 150 और फिर 200 पार हो जाती है. इस दौरान एक ट्रक भी उसके सामने आता है, लेकिन वो साइड से कार लेकर निकल जाता है.
328 तक भगाई कार
वायरल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शख्स ने स्पीड 300 तक कर ली, इसके बाद भी वो नहीं रुकता है और स्पीड 328 तक पहुंच जाती है. इस दौरान वो काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है और वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है. यानी शख्स ने हवा से बातें करने वाली रफ्तार से अपनी कार दौड़ाई और इस दौरान सड़क पर बाकी गाड़ियां भी मौजूद थीं.
इस सड़क पर नहीं कोई स्पीड लिमिट
इस खतरनाक स्टंट को देखने वाले लोगों को सिर्फ वीडियो देखकर ही डर लग रहा है. लोग कह रहे हैं कि हम अपने मन में ही इस कार के ब्रेक लगा रहे हैं. ये वीडियो जर्मनी के ऑटोबान का बताया जा रहा है, जो विश्व प्रसिद्ध सड़क है क्योंकि इस पर कई वाहनों के लिए कोई स्पीड लिमिट नहीं है. वीडियो देखकर लोग कई मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर आप ऑटोबान पर चल रहे हैं तो आपको तब डरने की जरूरत है जब कार स्लो हो जाए. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये कौन सी कार है जो इतनी जल्दी 300 पार की स्पीड पर चली गई.
ये भी पढ़ें - लड़कियों के पसीने से जापान में बन रहे हैं राइस बॉल, रेस्टोरेंट में ऐसे चावलों की है तगड़ी डिमांड