Mumbai: मरीन ड्राइव पर देखा गया हाई टाइड, मौसम विभाग ने जारी किया "Orange Alert"
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुंबई में भारी बारिश की वजह से मरीन ड्राइव पर हाई टाइड (High Tide) देखा गया है. मौसम विभाग ने 'ऑरेंज' अलर्ट' जारी किया है.
![Mumbai: मरीन ड्राइव पर देखा गया हाई टाइड, मौसम विभाग ने जारी किया high tide recorder at Mumbai marine drive weather department issues orange alert viral video on social media Mumbai: मरीन ड्राइव पर देखा गया हाई टाइड, मौसम विभाग ने जारी किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/742a4c42bdb39abe43a16f8e961892231660029759454452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Mumbai Video: 9 अगस्त को मुंबई में भारी बारिश की वजह से यहां के मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखा गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 9 अगस्त को दिन में मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ तीव्र से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है.
आपको बता दें कि मुंबई के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है. मौसम कार्यालय ने सूचित किया है कि सांताक्रूज क्षेत्र में सोमवार सुबह यानी 8 अगस्त से 86 मिमी बारिश दर्ज की गई है और मंगलवार 9 अगस्त को भी बारिश की संभावना है. 9 अगस्त को ही सुबह सुबह मरीन ड्राइव के समुद्र किनारे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें हाई टाइड (High Tide) देखा जा सकता है.
वीडियो देखें:
#WATCH मुंबई: तेज़ बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखी गईं। pic.twitter.com/kjTRVjareE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2022
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
स्काईमेट वेदर (Skymet Wheather) ने ट्विटर पर लिखा कि, "पिछले 21 घंटों में, आज सुबह 8.30 से 5.30 बजे के बीच, #मुंबई के सांताक्रूज में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई है.आज भी (9 अगस्त) भारी बारिश की उम्मीद है."
इससे पहले स्काईमेट वेदर ने बताया था, "8 अगस्त को एक-दो हल्की भारी बारिश देखने को मिल सकती है, कहीं कहीं भारी बारिश भी देखी जा सकती है. 9 अगस्त को बारिश और भी तेज होगी, जिसमें भारी बारिश देखी जा सकती है. 9 अगस्त मंगलवार का दिन है जो भारी बारिश को देखते हुए कुछ ट्रैफिक अराजकता और अन्य समस्याओं के साथ विघटनकारी साबित हो सकता है."
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 7 अगस्त को बताया था कि आने वाले सप्ताह में मुंबई में 'बेहद भारी बारिश' होने की संभावना है. 8 अगस्त से 11 अगस्त तक मुंबई 'ऑरेंज' अलर्ट पर रहेगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पालघर और ठाणे जिले (Palghar & Thane) भी 'ऑरेंज' अलर्ट' (Orange Alert) पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
Mumbai: जापानी YouTuber ने बुजुर्ग आदमी के लिए खरीदा वड़ा पाव, देखिए ये दिलचस्प वीडियो
YouTuber ने हेलिकॉप्टर से लटककर किए 25 Pull-Ups, बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)